Skip to main content

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती 

पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बड़ेबन जनार्दन प्रसाद मय टीम द्वारा  दिनांक 20.01.2021 को कटरा पानी टंकी के पास मु0अ0सं0 28/2019 से सम्बन्धित अभियुक्त कवलजित सिंह पुत्र स्व0 हरनाम सिंह निवासी छज्जल वड़ी  थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1.  कवलजित सिंह पुत्र स्व0 हरनाम सिंह निवासी छज्जल वड़ी  थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर पंजाब। संक्षिप्त विवरणः- मु0अ0सं0 028/2019 धारा 419/420/467/468/471/406/504/506 भा0द0सं0 बनाम 1.रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र स्व0 अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी मकान नं0 125 पार्क एवेन्यू अमृतसर पंजाब 2.कवलजीत सिंह बल डायरेक्टर  किम इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड निवासी 206-207 चौधऱी काम्पलेक्स हाईड मार्केट अमृतसर पंजाब 3.कंचन कुमार दत्ता डायरेक्टर किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड निवासी 909,9 वी फ्लोर विशाल टावर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर जनक पुरी नई दिल्ली 4.संजीव सिकधर डायरेक्टर किम  इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी सरिता बिहार नई दिल्ली 5.जगमोहन सिंह डायरेक्टर, नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड निवासी मकान नं 3453 आजाद नगर अमृतसर पंजाब एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । संकलित साक्ष्य से रु. 7497650/- रूपए (चौहत्तर लाख संतानवें हजार छः सौ पच्चास रुपये) वादी मुकदमा तथा अन्य जनमानस से धोखा धड़ी व जालसाजी कर जमा धन को कम समय में दो गुना करने, प्लाट देने व NCD( NON CONVERTIBLE DEBENTURE) जारी करने का प्रलोभन देकर गबन करने तथा आम जनमानस को झांसे मे लेकर पैसा हड़प कर भाग जाने के बावत थाना कोतवाली जनपद  बस्ती पर पंजीकृत हुआ। पूछताछ का विवरण - अभियुक्त कवलजित सिंह से पूछ ताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियोग से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त रविन्द्र सिंह सिद्धू द्वारा 4 फरवरी 1993 मे किंम इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड कम्पनी बनायी गयी तथा बाद मे उक्त कम्पनी के पश्चात दूसरी कम्पनी किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर व डवलपर्स लिमिटेड सितम्बर 2005 मे बनायी गयी तथा उसी से सम्बन्धित वर्ष 2012 किम फ्यूचर विजय सर्विसेज लिमिटेड बनाया गया तथा दिसम्बर 2013 मे नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड बनाया गया तथा उक्त कम्पनीयों मे धोखा धड़ी व जालसाजी किया गया एवं वर्ष 2012 मे हेल्प फाइनॉस लिमिटेड नामक कम्पनी खरीदकर आम जनमानस मे भ्रामक प्रचार प्रसार कर धोखा धड़ी करके कूटरचित प्रपत्रो को प्रयोग करते हुए भारी मात्रा मे धनराशि जमा करायी गयी तथा भुगतान अवधी पूर्ण होने पर जनता का पैसा वापस नही किया गया हेल्प फाइनेन्स लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाण पत्र दिनांक 19.05.2020 को RBI द्वारा निरस्त कर दिया गया है । उपरोक्त कम्पनीयों मे अभियुक्त 1. रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर व डवलपर्स लिमिटेड 2. कमलजीत सिंह किम इनवेस्टमेन्ट लिमि0 के डायरेक्टर 3. कंचल कुमार दत्ता डायरेक्टर किम फ्यूचर विजन सिर्विसेस लिमि0 4. जगमोहन सिंह नेक्टर कामर्सियल स्टेट लिमि0 के डायरेक्टर 5. संजीव सिकधर किम फ्यूचर विजन सिर्विसेस लिमि0 इस गिरोह के सक्रिय सदस्य है तथा इस गिरोह का सरगना रविन्द्र सिंह सिद्धू है । जो वर्तमान समय बस्ती कारागार में निरूद्ध है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. उ0नि0 जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी बड़ेबन थाना कोतवाली जनपद बस्ती।2 . उ0नि0 नरायण लाल श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती। 3. कां0 कन्हैया यादव,कां0 चन्दन भारती थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।


Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...