प्रतिमा शर्मा
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल जरूरी काम से बेटे के साथ बाहर निकली थी मुंशी पुलिया के पास पेट्रोल पंप पर डीजल भरवा कर निकल रही थी तभी देखा सामने बाईं तरफ डिवाइडर के पास एक लड़का सड़क पर बेहोश पड़ा था,बाद में पता चला उसका नाम विमलेश कुमार हैं, तुरंत उतरकर उसके पास जाकर देखा तो 2 लोग खड़ें हुए थे पूंछा क्या हुआ इसे, तो बताया एक बाइक वाले के साथ टक्कर हो गई उसके बीबी व बच्चे थे साथ मे वो तो तुरंत भाग गया ये बेहोश होकर सड़क पर यहां गिर गया।तब से बेहोश है ये भी बताया कि इसके मोबाइल पर एक नम्बर पर फोन किया है कोई आ रहा है हमने कहा देर करना ठीक नहीं इसे तुरंत मेरी गाड़ी में बैठा दीजिये।मैं इसे लेकर जा रही हूं आप जो भी आये उसे लोहिया भेज दीजियेगा। बिना देर किए तुरंत उसे अपनी गाडी में बैठाया और तब तक एक लड़का भी दौड़ता हुआ वहां पहुंचा जिसे फोन किया गया था उसके हाथों में दो बड़े बड़े झोले भी थे।वो बेचारा जाने कहाँ से आ रहा था अपना सब काम छोड़कर अपने दोस्त के लिए उसका सामान हमने डिक्की में रखवाया। उससे कहा तुम तुरंत लोहिया हॉस्पिटल पहुंचो ।हम उसे वहीं ले जा रहे हैं बाईक थी उसके पास। बच्चे की हालत देखकर मेरी आँखें बहने लगीं। जाने किस मां का लाल है उसे पता ही नही बच्चा इस हाल में है। ईश्वर से मन ही मन प्रार्थना कर रही थी इसे ठीक रखना प्रभु। फिर हम उसे लेकर तुरंत लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे डॉक्टर से बात कर तत्काल उसे एडमिट करवाकर उसका इलाज शुरू करवाया। उसके पिताजी को फोन कर दिया था वे सीतापुर एलिया ब्लॉक नरवहन पुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।उसके कुछ दोस्त भी तब तक वहां पहुंच गए थे उनलोगों से पता चला कि ये लोग मुंशी पुलिया पर किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और सभी कहीं न कहीं नौकरी करते हैं।ये लड़का अक्षय बाइक से अपने काम से ही कहीं जा रहा था।तभी एक्सीडेंट हो गया।आधे घण्टे रुककर डॉक्टर से बात कर फिर मैं निकल गई ।डॉक्टर ने कहा चिंता की बात नहीं।ठीक हो जाएगा। अभी इसके कुछ टेस्ट होंगे सिटी स्कैन एक्सरे आदि बाकी बातें तभी पता लगेंगीं।उसके हिसाब से इसको मेडिसिन वगैरह दी जाएंगी।उसके दोस्त मेरा आभार व्यक्त कर रहे थे बार बार और मुझे खुशी थी ईश्वर ने मुझे एक नेक कार्य करने का मौका दिया और मैं उनकी आभारी हूँ।
Comments
Post a Comment