शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के सुदीपुर ग्राम पंचायत मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिकविधालय सुदीपुर मे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान बबिता सिंह एवं गाँव के राम लौट यादव ने ध्वजारोहण किया.,कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से किया गया जिसमें गाँव के लोगों ने भारत माता कि जय के नारे लगाए प्राथमिक विद्यालय सुदीपुर की प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने लोगों को का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राधेश्याम यादव जवाहिर पाल आनंद यादव वेद मणि धर द्विवेदी, राजन सिंह, सजावन पाल, प्रिंस सिंह, अमन सिंह, जीवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment