Skip to main content

सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया

 शशिकांत उपाध्याय बस्ती

बस्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष सभी लाभार्थियों का चयन कर एफ0टी0ओ0 सत्यापन करने का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। विकास भवन में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने बताया कि 10 जनवरी को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि आनलाइन स्थानान्तरित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत अधिक से अधिक लाभार्थियों का चयन करते हुए सूची उपलब्ध कराये। 

      उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि चयनित लाभार्थियों का सेक्टर प्रभारी के माध्यम से सत्यापन कराये। मुख्यमंत्री आवास योजना में 101 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। शासन द्वारा 90 दिन में आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अनुपालन में आवास निर्माण का कार्य शुरू कराये तथा पूरा कराये।  

       उन्होने निर्देश दिया है कि मनरेगा के अन्तर्गत कार्यो के सत्यापन के लिए टीम बनाई जाय। लम्बे समय तक कार्य का सत्यापन न होने के कारण इसकी दूसरी किश्त जारी नही हो पा रही है। उन्होने यह भी कहा कि मनरेगा कन्वर्जन्स के तहत जो कार्य स्वीकृत हुए थे, यदि वे पूरे नही हो सकते तो उनको निरस्त करने की कार्यवाही किया जाय। 

       उन्होने कहा कि शासन द्वारा मनरेगा उद्यमिता के तहत व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए काउसेड, कैटिलसेड, पोल्ट्री फार्म, फार्म पाण्ड, बकरी सेल्टर, कम्पोजिटपिट, वर्मीकम्पोस्टपिट, सोकपिट बनाने के लिए अनुमति प्रदान की गयी है। इसमें आर्थिक गणना, मुख्यमंत्री आवास, ट्राइबल सर्वे की सूची से लाभार्थी का चयन किया जायेंगा। सभी खण्ड विकास अधिकारी इसकी सूची तैयार कर लें।   

       जिलाधिकारी ने लधु सिचाई, नहर, सरयू नहर खण्ड, पीडब्लूडी, भूमि संरक्षण, उद्यान, रेशम, कृषि आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा किया। उन्होने पाया कि पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे कार्यो में प्रगति धीमी है। इसको समय से पूरा कराने के लिए उन्होने निर्देश दिया। उन्होने कहा कि 27 हजार मनेरगा श्रमिक है जिन्होेन 80 से 90 दिनों का कार्य पूरा किया है। इसको अभियान चलाकर उन्हें 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाय। 

       समीक्षा में उन्होने पाया कि विक्रमजोत, रामनगर, साॅउघाट तथा रूधौली मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने में सबसे पीछे है। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कराया जाय तथा मानवदिवस सृजन का लक्ष्य पूरा किया जाय। 

       उन्होने कहा कि जिले में नगर पालिका परिषद बस्ती का सीमाविस्तार किया गया है तथा 04 नयी नगर पंचायते गठित की गयी है। इसमें शामिल गाॅव के विकास की योजना एवं अधूरे कार्यो को पूरा करने का दायित्व संबंधित नगर निकाय का होंगा। उन्होने कहा कि 15वाॅ वित्त आयोग के लिए कार्य योजना मांगी जा रही है। अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए नगर निकाय कार्य योजना तैयार करें। डीपीआरओ ने कहा कि नयी व्यवस्था के अनुसार निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन  को पूरा कराने के लिए धनराशि नगर निकाय को देनी होंगी।

        उन्होने कृषि विभाग को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिसमैच लगभग 39 हजार डाटा सही कराने के लिए गाॅवों में दो दिवसीय कैम्प आयोजित करें। उन्होने कहा कि बी0एल0ई0 गाॅव में सिस्टम लेकर जायेंगे, इसके पूर्व कृषि विभाग के कर्मचारी लाभार्थियों केा एक स्थान पर एकत्र करेंगे तथा उनका डाटा सही करायेगे। इसके लिए लाभार्थी को न्यूनतम धनराशि देनी होगी। डाटा सही होने के बाद पोर्टल पर फीड हो जायेंगा तथा उन्हे धनराशि प्राप्त होने लगेगी। 

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोयलपुर, गोआश्रय स्थल का निर्माण एक माह में पूरा कराये। इसमें 200 गोवंशीय पशुओ को संरक्षित करने की क्षमता है। उन्होने नवागत सीबीओ डाॅ0 ओमप्रकाश त्रिवेदी को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण कर लेटेस्ट रिपोर्ट दे, यदि किसी विभाग से दिक्कत आरही है तो उनके संज्ञान मे लाये। 

         जिलाधिकारी ने नहरों मे टेल तक पानी, सरकारी विभागों के विद्युत बकाये का भुगतान, सड़को का निर्माण एंव चौड़ीकरण, सोलर सिचाई पम्प, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, उनकी ईयर टैगिंग, सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवनों का निर्माण, अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन योजनाए, छात्रवृत्ति वितरण, शादी अनुदान योजना, आपरेशन कायाकल्प, स्वरोजगार की योजनाए आदि की समीक्षा किया।

       बैठक का संचालन अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव, पीडी आरपी सिह तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। 

-----------       

Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...