Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

मुँह में सत्ता के निवाले पड़ गये हैं

    शीतल बाजपेयी कवयित्री कानपुर  मुँह में सत्ता के निवाले पड़ गये हैं । फ़िक्र की फ़ितरत में जाले पड़ गये हैं। .उल्लुओं ने इसलिए धरना दिया है, उनके हिस्से क्यूँ उजाले पड़ गये हैं । .प्रश्न पूछा है सभा में कुलवधु ने,  सबके मुँह पर कैसे ताले पड़ गए हैं! .काग ने इतना असर डाला है उस पर, हंस के सब पंख काले पड़ गये हैं।. साथ चलना था तुझे ए दर्द ' शीतल' क्यूँ तेरे पैरों में छाले पड़ गए हैं। . .

डीआईओएस, बीएसए तथा युवा कल्याण अधिकारी को खेल-कूद आयोजन के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिया

    विशेष सम्वाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती                      बस्ती 27 फरवरी 2021.       खेल प्रोत्साहन समिति जिले में खेलों को बढावा देने के लिए स्कूल, कालेज, मिनी स्टेडियम को घन उपलब्ध करायेंगी।                        जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। उन्होने डीआईओएस, बीएसए तथा युवा कल्याण अधिकारी को खेल-कूद आयोजन के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि आगामी ग्रीष्म अवकाश में खेल-कूद का समर कैम्प आयोजित किया जायगा।         उन्होने जिला खेल-कूद प्रोत्साहन समिति नियमावली 1994 के स्थान पर उ0प्र0 खेल विकास प्रोत्साहन समिति नियमावली का नाम परिवर्तित किए जाने में युवा कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत मौर्या द्वारा लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहन...

पूर्व राज्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश चंद्रा के निधन पर शोक सभा का आयोजन

मनीष मिश्रा, लखनऊ उनकी दिवंगत आत्मा की शांति एवं उन्हें श्र्धांजलि अर्पित करते हुए एक "शोक सभा" श्री लान, चाँदगंज गार्डेनस, अलीगंज, लखनऊ में रखी गयी। इस अवसर पर श्री योगी आदित्यनाथ, मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० ने शोक संदेश जारी करके उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा श्री नरेश चंद्रा द्वारा समाज की सेवा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की एवं श्री चंद्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनके निधन को समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। शोकसभा में डॉक्टर दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उ०प्र०, संयुक्ता भाटिया, महापौर, लखनऊ, श्री आर० के तिवारी मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, डॉक्टर नीरज बोरा, विधायक, श्री आलोक रंजन पूर्व मुख्य सचिव, डॉक्टर बी०बी० सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ,  डॉक्टर जे॰पी॰ यादव पूर्व सी॰एम॰ओ॰ लखनऊ,  श्री सुशील दुबे वरिष्ठ कांग्रेस नेता,  श्रीमती अर्चना तिवारी, श्री मुरली आहूजा,  डॉक्टर ज़फ़र अली नकवी पूर्व मंत्री, श्री अजय श्रीवास्तव कांग्रेस नेता, श्री आलोक सिन्हा,  श्री शारदा प्रताप शुक्ला पूर्व मंत्री,  श्री वीरेन्द्र प्रदान कांग्रेस प्रवक्ता...

कहानी -- स्वाभिमान

तृषा द्विवेदी "मेघ", उन्नाव, उत्तर प्रदेश वह पहला ही दिन था जब वर्तिका और देवेश एक-दूसरे से मिले थे।  हालांकि वो दोंनो ही शोशल मीडिया पर एक दूसरे को वर्षों से जानते थे। कितनी आसान हो गयी इंटरनेट की दुनिया भी,रिस्तों का बनना और बिछड़ना सब एक खेल जैसा हो गया। इंतजार भी जैसे किसी जन्नत का रस्ता सा लग रहा था।  हाँ ,ऐसा ही लग रहा था कि प्यार की मंजिल बस मिलने ही वाली थी। वर्तिका कुछ इसी तरह के खयालों में खोई हुई जैसे खुद की कोई फ़िल्म देख रही हो ! तभी नजर थोड़ी दूर जाती है और देखते ही समझ जाती है कि वो देवेश ही है जो उसकी ओर आ रहा था।  देवेश फोन पर बहुत अच्छी-अच्छी बातें करता था,विश्वास जीतना उसके लिए दिलचस्प खेलों में से एक खेल था। वर्तिका बहुत ही खुश थी उससे मिलकर क्योंकि वह समझती थी कि उसकी पसंद जो उसने अंधेरो में की थी वह  दिन के उजालों से भी बढ़कर निकली। यूँ तो देखने-सुनने में कोई किसी से कम नहीं थे मगर अंदर छुपे गुणों को जान पाना इतना भी कहाँ आसान।  देवेश कुछ पल बैठ के बात करना चाहता था,साथ कुछ पल बिताना चाहता था, इसके लिए वो कोई अच्छी जगह तलाश रहा था मगर वहाँ कोई ...

हवाला में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय मुख्य आरोपी हामिद चढ़ा पुलिस के हत्थे

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती बस्ती पुलिस लगातार अपने कार्यो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, एसपी बस्ती हेमराज मीना ने बड़े बड़े घटनाओं खुलासा कर यह साबित कर दिया है कि बस्ती में अगर घटना हुई तो अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, इसी क्रम में अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट के काले कारोबार का अंतरराष्ट्रीय सरगना हामिद को बस्ती पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।  एसपी बस्ती हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा कर जानकारी देते हुए बताया है कि  रेलवे रिजर्वेशन टिकट के सॉफ्टवेयर रेड मिर्ची तथा ANMS को तैयार कर ऑनलाइन बेचने वाला गिरोह का मुख्य वांछित 50 हज़ार का इनामीया अभियुक्त हामिद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।  हामिद अशरफ को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 17 फरवरी को गिरफ्तार कि कर ट्रांजिट रिमांड पर बस्ती लाया गया है, और उसके पास से नगद भारतीय मुद्रा 1 लाख 55 हज़ार, विदेशी मुद्रा दरहम 8 हज़ार 9 सौ 920 जो कि भारतीय मुद्रा में 1 लाख 76 हजार 600 रुपये है,है और आईफोन 12 प्रो जिसकी कीमत 1लाख 30 हज़ार  है आईफोन की घड़ी इसकी कीमत 30 हज़ार रुपये है...

शिखर दिवस के अवसर पर दीप प्रज्जवलित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

       विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती   महोत्सव का उद्देश्य स्थान विशेष की कला संस्कृति और धरोहर को  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला -विदेश तक पहुॅचाने का होतालोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला है।  महोत्सव अपने इस उद्देश्य में सफलता प्राप्त करे यही शुभकामना है। उक्त विचार संसद के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने व्यक्त किया।                          वे बस्ती महोत्सव में दूसरे दिन शिखर दिवस के अवसर पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बस्ती आध्यात्मिक, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जनपद है। उन्होने बस्ती को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों की सराहना किया।        उन्होने कहा कि जिले में प्राकृतिक सौन्दर्य है। भगवान राम के गुरू वशिष्ट का आश्रम है। भगवान राम के अवतार के लिए किए गये यज्ञ का स्थान भी बस्ती में है। स्वतंत्रता संग्राम के नायक जालिम सिंह, उदय सिंह, रानी तलास कुॅवरि की यह कर्मभूमि है। 1857 में 300 से अधिक लोगों क...

दुष्कर्म के आरोपी को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती । थाना कलवारी थाना प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय और उप निरीक्षक दुर्विजय कांस्टेबल बलराम विश्वकर्मा ने अपहरण कर नाबालिक दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद से फरार चल रहे दुष्कर्मी को धर दबोचा दरअसल मामला कलवारी थाना क्षेत्र का है आपको बताते चलें कि 16 तारीख की रात तकरीबन 11:00 बजे उम्र लगभग 14 वर्ष दलित युवती को बहला-फुसलाकर टेंपो पर बैठाकर बाबूलाल और करम हुसैन थाना दुबौलिया के क्षेत्र में अमानीगंज लेकर चले गए परिजन की आंख खुली रात्रि लगभग 12:00 बजे और बिस्तर पर पीड़िता नहीं मिली तो घर के परिजन ढूंढना शुरू किए 2 घंटा बाद पीड़िता खुद चलकर घर आई और आप बीती बतायी कि दोनों लोग मुझे बहला-फुसलाकर ले गए जबरदस्ती बाबूलाल ने दुष्कर्म किया पीड़िता की आपबीती सुनकर पिता ने कलवारी थाने पर तहरीर दी तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर धारा 363 376 sc-st और पास्को एक्ट दर्ज किया गया फरार चल रहे अभियुक्त बाबूलाल पुत्र जयपाल सिंह थाना कलवारी को मनोरमा नदी के अकसडा पुल से पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तारी कर आज न्यायालय भेजा गया। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बस्ती महोत्सव का किया उद्घाटन

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती  देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ,इस प्रदेश के मुख्यमंत्री जीवन मे कभी- कभी मिलते है। उत्तर प्रदेश में 40 लाख पक्का मकान देने का काम किया है योगी और मोदी जी ने किया है। एक करोड़ के ऊपर परिवार के घरों में बिजली का जब कनेक्शन दिया योगी जी और मोदी जी ने। तीन तलाक को समाप्त करके मुस्लिम बेटियों का सम्मान दिलवाने का किसी ने काम किया  मोदी जी ने और योगी जी ने किया। सपा ,बसपा के की सरकार में महाशिवरात्रि आने वाली मित्रों कावड़ यात्रा निकलता तो डीजे बंद हो जाते थे कावड़ यात्रियों पर लाठीचार्ज होता था। आज प्रदेश के अंदर जब से योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने हैं मित्रों अब कावड़ यात्रा चलती है डी जे पर रोक नहीं लगता है। योगी सरकार में गुंडे माफिया त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहे हैं और पंजाब में शरण पा रहे हैं:स्वतंत्र देव सिंह सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक, कमिश्नर अनिल कुमार सागर ने मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह को स्मृति चिन्ह देकर आभार किया ब्यक्त बस्ती महोत्सव का थीम सांग हुआ लांच। इस दौरान बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष महेश शुक...

सुदृढ़ भारत के लिए समाज का चीन के लिए चिंतन अपरिहार्य

    नीरज सिंह , भाजपा नेता   संभवतः यह  पहली बार ही है  कि  कोविड-19  काल के साथ ही संपूर्ण विश्व में चीन को लेकर जो धारणा बनी, वह सभी मानवतावादियों के लिए आंख खोल देने वाली थी।  हम भारतीयों के लिए  इसलिए भी अधिक थी क्योंकि सन 1962 से हम निरंतर उसका दंश झेल रहे थे। वस्तुतः भारत देश की सबसे बड़ी थलीय सीमा, जहां 1960 के पहले तक केवल तिब्बती था, उसको हड़पने के बाद से लेकर हम इस साढ़े तीन हजार किलोमीटर की सीमा पर सदैव आशंकित व चिंतित रहे हैं। यह सीमा हमें अब हमेशा सावधान रखने वाली परिस्थितियां बनाती है क्योंकि एक आम अच्छे पड़ोसी की तरह चीन कभी नहीं रहा। वैसे तो सत्य यह भी है कि वह हमारा पड़ोसी राष्ट्र कभी नहीं था।  सच कहा जाए तो चीन पूरी दुनिया के सामने वामपंथ का वह सच्चा चेहरा है, जिससे स्पष्ट होता है कि कम्युनिज्म का  वास्तविक रूप आखिर होता क्या है। सर्वहारा वर्ग के लिए साम्यवाद की अवधारणा तो उनके लिए दिखावे की होती है बल्कि वामपंथ जिस तरह साम्राज्यवाद के खात्मे का संघर्ष करने की बात कहता हुआ पूरा वितण्डावाद फैलाता है, उसके परोक्ष में ...

झाड़ू महा अभियान का शुरुआत - दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में किया गया

  सम्वाददाता--शशि कांत उपाध्याय बस्ती               जब तक हर नागरिक झाड़ू के साथ-साथ साफ सफाई पर ध्यान नहीं देगा तब तक स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं होगा सरकार आपके दरवाजे तक सफाई नहीं कर सकती है उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह ने आज बसंत पंचमी को नगर बाजार में एक धार्मिक स्थल के कैंपस मैं युवाओं उठाओ झाड़ू महा अभियान का शुरुआत करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया, जब तक देश के नौजवान अपने दिनचर्या में साफ-सफाई को सम्मिलित नहीं करेगा तब तक यह विशाल देश को स्वच्छ नहीं किया जा सकता है, कार्यक्रम का विधिवत जानकारी देते हुए सुनील कुमार मिश्र संत जी ने महा अभियान  जानकारी देते हुए बताया कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट आज बसंत पंचमी से 1 वर्ष के लिए विशेष सभी धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थलों आदि पर सफाई महा अभियान शुरू किया है साथ ही अधिक से अधिक नौजवानों मे सफाई के प्रति विशेष रूचि पैदा किया जाएगा यह कार्यक्रम गांव, कस्बा, शहर, बाजार सभी जगह पर चलाया जाएगा और अधिक से अधिक  आवाम आम को इस अभियान से जोड़ते ...

"एक साधे, सब सधे।"

ब्यूरोचीफ -  तृषा द्विवेदी "मेघ"उन्नाव,उत्तरप्रदेश।     रहीमदास जी ने लिखा है कि - "एकै साधे सब सधे,सब साधे सधि जाय।        रहिमन मूलहिं सींजीबो,फूलै-फलै अघाय।। अर्थात यदि एक काम को मन से किया जाय तो बाकी सभी कार्य स्वतः हो जाते हैं। जिस प्रकार वृक्ष की जड़ को सींचने मात्र से डालियाँ,पत्ते, फल-फूल अपने आप ही फलते फूलते हैं। हम बात कर रहें हैं जनसंख्या वृद्धि से होने वाली गम्भीर समस्याओं की जो कि विश्व्यापी हैं। हाँ यदि उपरोक्त कथनानुसार  जनसंख्या भी नियंत्रित हो जाय तो बाकी समस्या (जैसे- बेरोजगारी,भुखमरी, निर्धनता,अशिक्षा आदि जिनका एक मात्र कारण अधिक जनसंख्या का भरण-पोषण करने में असमर्थता) स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी। मान लीजिए कि घर में एक व्यक्ति कमाने वाला है किंतु उसके 8-10 बच्चे हैं तो वह उनका समुचित भरण पोषण नहीं कर पायेगा। किसी तरह से वह भोजन  कपड़े और मकान की व्यवस्था ही कर सकता है और हो सकता है कि उसमें भी कुछ मुश्किलें  हों। ऐसे परिवार में एक अच्छा-जीवन कल्पना ही होगी। वहीं यदि माता-पिता  दोंनो शिक्षित हों और नौकरी भी करते ...

कहाँ से आएगा अन्न यदि सड़क पर ही रहेंगें अन्नदाता

     ब्यूरोंचीफ -तृषा द्विवेदी "मेघ"  उन्नाव, उत्तर प्रदेश         अन्नदाताओं के सड़क पर  बने रहने से कृषि पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। अगर ऐसे ही अन्नदाता सड़क पर डटे रहेंगें तो कृषि संकट के साथ ही आर्थिक और भुखमरी जैसे संकट भी भारी पड़ समते हैं। 70 दिनों से अधिक हो चुके इस किसान आंदोलन का अंत कब होगा । भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिए यह आंदोलन चिंता का विषय बना हुआ है।आखिर जिम्मेदार लोग कब इस उग्र समस्या का समाधान देने में सफल होंगे।

गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई और भारत का संसदीय लोकतंत्र

  सत्यव्रत शुक्ल भा रतीय राजनीति में रूचि रखने वालों के लिए पिछले दो दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है. ये भी सुखद संयोग है कि पिछले दो दिनों से राज्यसभा ही चर्चा में है. राजनीति के साथ-साथ संसदीय लोकतंत्र को समर्थकों के लिए यह किसी उपहार की तरह है. सोमवार को  प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समय अपने विचार रख रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की हर जगह चर्चा भी हुई. वही आज राज्यसभा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था. आज उच्च सदन के चार सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा था. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम है राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद का.  रा ज्यसभा को उच्च सदन कहा जाता है और आज फिर राज्यसभा ने इसको सही सिद्ध किया. जब नेता विपक्ष की विदाई भाषण में प्रधानमंत्री भावुक हो गए. दोनों ने ही एक दूसरे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाम नबी आजाद के साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि किस तरह लॉकडाउन के समय गुलाम नबी आजाद के ही सुझाव पर उन्होंने सभी दलों के साथ बैठक की थ...

नपा अध्यक्ष ने अपने सहयोगियो के साथ गौशाला स्थल का निरीक्षण किया

          संवाददाता - पंकज उपाध्याय बस्ती     बस्ती।नगर पालिका क्षेत्र स्थित पाण्डेय बाजार के पास 1.63 करोड़ की लागत से बन रहे गौशाला का नपा अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने निरीक्षण कर सम्बन्धित ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता से कार्य कराने का निर्देश दिया।शासन के निर्देश पर सभी जिलों मे बनाये जा रहे गौशालाओं के क्रम मेें बस्ती जनपद में इसका निर्माण कराया जा रहा है शनिवार को नपा अध्यक्ष ने अपने सहयोगियो के साथ गौशाला स्थल का निरीक्षण किया जिसमें कार्यो की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार पदमाकर त्रिपाठी को मौके पर कड़ी फटकार लगायी ईटों की गुणवत्ता पर असन्तोष जाहिर करते हुए इसको तत्काल बदलने का तथा सीमेंट की मात्रा में कमी पाये जाने पर उन्होंने इसको तत्काल सही करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानक विहीन कार्य किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कहा कि इस गौशाला का निर्माण हर हाल में 06 महीने के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीकें से सम्पन्न कराया जाए। 200 गायों की क्षमता वाले इस गौशाला में सभी जरूरी संशाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।निरीक्षण के दौरान प्र...

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का जन्मदिन मनाया गया

   संवाददाता - - - शशिकांत उपाध्याय बस्ती               बस्ती  जिले के प्रतिनिधि शिव पूजन राजभर द्वारा आज दिनांक,5/2/2021 को बस्ती जिले के भिटिया चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर राम चंद्र एडवोकेट रामपाल राजभर अरविंद प्रेमचंद डॉक्टर अंबिका बसंत लाल मुनीराम आदि लोग उपस्थित रहे.