पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती
बस्ती पुलिस लगातार अपने कार्यो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, एसपी बस्ती हेमराज मीना ने बड़े बड़े घटनाओं खुलासा कर यह साबित कर दिया है कि बस्ती में अगर घटना हुई तो अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, इसी क्रम में अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट के काले कारोबार का अंतरराष्ट्रीय सरगना हामिद को बस्ती पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बस्ती हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा कर जानकारी देते हुए बताया है कि रेलवे रिजर्वेशन टिकट के सॉफ्टवेयर रेड मिर्ची तथा ANMS को तैयार कर ऑनलाइन बेचने वाला गिरोह का मुख्य वांछित 50 हज़ार का इनामीया अभियुक्त हामिद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। हामिद अशरफ को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 17 फरवरी को गिरफ्तार कि कर ट्रांजिट रिमांड पर बस्ती लाया गया है, और उसके पास से नगद भारतीय मुद्रा 1 लाख 55 हज़ार, विदेशी मुद्रा दरहम 8 हज़ार 9 सौ 920 जो कि भारतीय मुद्रा में 1 लाख 76 हजार 600 रुपये है,है और आईफोन 12 प्रो जिसकी कीमत 1लाख 30 हज़ार है आईफोन की घड़ी इसकी कीमत 30 हज़ार रुपये है पासपोर्ट एवं दुबई का रेजिडेंस वीजा बरामद किया गया है, एसपी हेमराज मीणा ने आगे जानकारी देते यह बताया कि हमारे हरैया थाने के थानाध्यक्ष सर्वेश राय आरपीएफ के नरेंद्र यादव सीआईबी गोरखपुर टीम के दशरथ प्रसाद आरपीएफ के प्रवीण कुमार और सर्विलांस टीम के जितेंद्र सिंह की संयुक्त ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, इसने इससे करीब 50 करोड़ की सम्प्पति अर्जित की है। बस्ती जिले के कप्तानगंज के रहने वाले मोहम्मद अशरफ हामिद को पहली दफा अप्रैल 2016 में पुरानी बस्ती से सीबीआई बेंगलुरु ने ई टिकट के अवैध कारोबार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था उसके बाद जनवरी 2019 में डीजी आरपीएफ अरुण ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि अबैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट से कमाई की गई रकम को टेरर फंडिंग में प्रयोग किया जा रहा है इस गैंग का सरगना बस्ती जिले का रहने वाला हामिद है इसके बाद बस्ती पुलिस और आरपीएफ सक्रिय हुई और बस्ती पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उसके करीबी रहने वाले सलमान और शमशेर के साथ ही मेन कैशियर मनोज महतो सहित दर्जनों लोगों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर लिया था हाल में ही हामिद बस्ती जिले के कप्तानगंज स्थित आवास पर छापेमारी कर बस्ती पुलिस ने करोड़ों की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद करते हुए उसके पिता जमीरुउल हसन सहित कई को गिरफ्तार किया था। बस्ती से बना हामिद का पासपोर्ट सार्वजनिक होते ही पुलिस और आरपीएफ के साथ ही कई एजेंसियां उसके पीछे पड़ गई थी। और नेपाल सहित अन्य जगहों पर इसके होने के कयास लगाए जा रहे थे बस्ती एसपी हेमराज मीणा ने भी अशरफ के गिरफ्तारी के लिए अपनी टीम को लगा रखा था और जैसे ही वह भारत पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचा और उसे वहीं से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बस्ती लाया गया।
Comments
Post a Comment