मनीष मिश्रा, लखनऊ
उनकी दिवंगत आत्मा की शांति एवं उन्हें श्र्धांजलि अर्पित करते हुए एक "शोक सभा" श्री लान, चाँदगंज गार्डेनस, अलीगंज, लखनऊ में रखी गयी। इस अवसर पर श्री योगी आदित्यनाथ, मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० ने शोक संदेश जारी करके उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा श्री नरेश चंद्रा द्वारा समाज की सेवा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की एवं श्री चंद्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनके निधन को समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। शोकसभा में डॉक्टर दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उ०प्र०, संयुक्ता भाटिया, महापौर, लखनऊ, श्री आर० के तिवारी मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, डॉक्टर नीरज बोरा, विधायक, श्री आलोक रंजन पूर्व मुख्य सचिव, डॉक्टर बी०बी० सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ, डॉक्टर जे॰पी॰ यादव पूर्व सी॰एम॰ओ॰ लखनऊ, श्री सुशील दुबे वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्री मुरली आहूजा, डॉक्टर ज़फ़र अली नकवी पूर्व मंत्री, श्री अजय श्रीवास्तव कांग्रेस नेता, श्री आलोक सिन्हा, श्री शारदा प्रताप शुक्ला पूर्व मंत्री, श्री वीरेन्द्र प्रदान कांग्रेस प्रवक्ता समेत तमाम कांग्रेसी नेता, श्री एस॰के॰ दरबारी, श्री रामचंद्र यादव विधायक रदौली यू॰पी॰, प्रो० तुलिका चंद्रा, ट्रांसफ़्यूज़न मेडीसिन विभाग, के॰जी॰एम॰यू॰, लखनऊ और कई प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण समेत के॰जी॰एम॰यू॰ लखनऊ एवं एस॰जी॰पी॰जी॰आई॰ लखनऊ के तमाम शिक्षक ,कर्मचारीगणों ने श्री नरेश चंद्रा जी को भावभीनी श्र्धांजलि अर्पित किया एवं शोकसभा में हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment