पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ,इस प्रदेश के मुख्यमंत्री जीवन मे कभी- कभी मिलते है। उत्तर प्रदेश में 40 लाख पक्का मकान देने का काम किया है योगी और मोदी जी ने किया है। एक करोड़ के ऊपर परिवार के घरों में बिजली का जब कनेक्शन दिया योगी जी और मोदी जी ने। तीन तलाक को समाप्त करके मुस्लिम बेटियों का सम्मान दिलवाने का किसी ने काम किया मोदी जी ने और योगी जी ने किया। सपा ,बसपा के की सरकार में महाशिवरात्रि आने वाली मित्रों कावड़ यात्रा निकलता तो डीजे बंद हो जाते थे कावड़ यात्रियों पर लाठीचार्ज होता था। आज प्रदेश के अंदर जब से योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने हैं मित्रों अब कावड़ यात्रा चलती है डी जे पर रोक नहीं लगता है। योगी सरकार में गुंडे माफिया त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहे हैं और पंजाब में शरण पा रहे हैं:स्वतंत्र देव सिंह सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक, कमिश्नर अनिल कुमार सागर ने मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह को स्मृति चिन्ह देकर आभार किया ब्यक्त बस्ती महोत्सव का थीम सांग हुआ लांच। इस दौरान बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, कमिश्नर अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल कुमार रॉय, डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी हेमराज मीना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment