शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती । थाना कलवारी थाना प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय और उप निरीक्षक दुर्विजय कांस्टेबल बलराम विश्वकर्मा ने अपहरण कर नाबालिक दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद से फरार चल रहे दुष्कर्मी को धर दबोचा दरअसल मामला कलवारी थाना क्षेत्र का है आपको बताते चलें कि 16 तारीख की रात तकरीबन 11:00 बजे उम्र लगभग 14 वर्ष दलित युवती को बहला-फुसलाकर टेंपो पर बैठाकर बाबूलाल और करम हुसैन थाना दुबौलिया के क्षेत्र में अमानीगंज लेकर चले गए परिजन की आंख खुली रात्रि लगभग 12:00 बजे और बिस्तर पर पीड़िता नहीं मिली तो घर के परिजन ढूंढना शुरू किए 2 घंटा बाद पीड़िता खुद चलकर घर आई और आप बीती बतायी कि दोनों लोग मुझे बहला-फुसलाकर ले गए जबरदस्ती बाबूलाल ने दुष्कर्म किया पीड़िता की आपबीती सुनकर पिता ने कलवारी थाने पर तहरीर दी तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर धारा 363 376 sc-st और पास्को एक्ट दर्ज किया गया फरार चल रहे अभियुक्त बाबूलाल पुत्र जयपाल सिंह थाना कलवारी को मनोरमा नदी के अकसडा पुल से पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तारी कर आज न्यायालय भेजा गया।
Comments
Post a Comment