5 दिन के भीतर सभी अधिकारी मतगणना केंद्र से संबंधित अपनी आख्या उपलब्ध कराएंगे ताकि निर्वाचन आयोग से उसकी अनुमति लेकर मतगणना केंद्र की तैयारी कराई जा सके
शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती 04 अप्रैल 2021, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान एवं मतगणना की तैयारी एक साथ करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चुनाव की तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को मतदान होने के बाद 2 मई को मतगणना करायी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र का सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित एसडीएम तथा सीओ संयुक्त रुप से निरीक्षण कर आख्या देंगे। इसके साथ ही सहायक निदेशक विद्युत, अग्निशमन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, विभाग के अधिकारी भी केंद्र का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रत्येक मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, सड़क, साफ सफाई, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि 5 दिन के भीतर सभी अधिकारी मतगणना केंद्र से संबंधित अपनी आख्या उपलब्ध कराएंगे ताकि निर्वाचन आयोग से उसकी अनुमति लेकर मतगणना केंद्र की तैयारी कराई जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर स्ट्रांग रूम में विद्युत व्यवस्था नहीं रहेगी, सभी खिड़कियां एवं दरवाजे सील किए जाएंगे। यहां पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान की तैयारी के लिए 6, 7 एवं 8 अप्रैल को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्थलीय भ्रमण करेंगे तथा बूथ पर आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। क्षेत्र में जाने से पूर्व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई जाएगी और रूट चार्ट दिया जाएगा। भ्रमण के दौरान उनके साथ हल्का लेखपाल भी रहेंगे। क्षेत्र से लौटने के बाद उनके द्वारा यहीं पर अपनी रिपोर्ट जमा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में चिन्हित अतिसंवेदनशील़ प्लस 122 केंद्रों के संबंध में अलग से रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित एसडीएम तथा सीओ अपने क्षेत्र में पडने वाले अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों का अवश्य निरीक्षण करें तथा अपना रिपोर्ट देंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी 122 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की नियमित वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि धारा 107- 16 की कार्यवाही में सभी पक्षों को पाबंद करें तथा उनके निजी भूमि, वाहन एवं अन्य संपत्ति का मुचलका भरवाए। संबंधित एसडीएम इसकी नियमित सुनवाई करें। गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर करें तथा जिला बदर करते हुए उस जिले का कोई थाना भी निर्धारित करें, जहां प्रत्येक सप्ताह जाकर उसे हाजिरी देनी होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मतदान स्थल बदलने के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार संबंधित एसडीएम अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि आयोग से अनुमति लेकर इसे बदलने की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि 2 दिन के भीतर सभी मतदेय स्थलों का रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि 17 एवं 18 अप्रैल को नामांकन होना है इसलिए आवश्यक है कि नामांकन पत्र खरीदते समय सभी प्रत्याशी को बता दिया जाए कि भीड़-भाड़ से बचने के लिए वे जमानत राशि का चालान नामांकन तिथि से पूर्व जमा करा कर रसीद प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक नामांकन केंद्र पर 385 की रसीद बुक भी उपलब्ध कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि नामांकन, मतदान एवं मतगणना के दौरान व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। नामांकन के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित संख्या में लोग ही प्रत्याशी के साथ अंदर जा पाएंगे। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन केंद्र के आसपास पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखें। सभी वाहन नामांकन केंद्र के 200 मीटर के पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही मतदान पार्टी रवानगी के दिन भी पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखें ताकि अपने वाहन से आने वाले मतदान कार्मिकों के वाहन की समुचित सुरक्षा हो सके।
जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 17 एवं 18 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे से 5.00 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाएगा। 19 एवं 20 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इन दोनो अवसरों पर प्रत्याशी, उनका अभिकर्ता एवं प्रस्तावक भीतर जा सकेंगे। इस दिन रिटर्निंग ऑफिसर न्याय पंचायतवार नामांकन पत्रों की जांच का सुबह एवं दोपहर के बाद का समय निर्धारित करेंगे ताकि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ एकत्र ना हो। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को अपराह्न 3.00 बजे तक नाम वापसी होगी तथा कार्य समाप्ति तक सभी प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया जाएगा। प्रतीक आवंटन के दौरान प्रत्याशी या उनका अभिकर्ता उपस्थित रह सकता है।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, अपर पुलिस अधीक्षक डीएन चौधरी, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, पुलिस उपाधीक्षक आलोक प्रसाद, शक्ति सिंह तथा सभी खंड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment