गुलशन कुमार चौहान (एडवोकेट)
विशेष संवाददाता बस्ती मण्डल
बस्ती शहर के कई इलाकों में प्रत्येक चौराहों पर अवैध रूप से लग रहे चार्ट फुलकी के ठेले, सब्जियों के ठेले, फलों के ठेले, और कई दैनिक उपयोग की चीजों के ठेले इत्यादि के कारण भीड़-भाड़ का माहौल हो जाता है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन सभी दैनिक समस्याओं को देखते हुए भी आज की प्रशासन चुपचाप है और कोई ठोस कदम उठा नहीं रहा है।इससे कई गुना नुकसान नागरिको का हो रहा है। गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं होती है और आने जाने में काफी दिक्कतें होने के कारण भीड़ भाड़ की समस्या उत्पन्न होती रहती है । जिसमे मुख्य रूप से रोडवेज , पक्के और कम्पनीबाग आदि चौराहों पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वाहनों का अवैध रूप से खड़ा होना, प्रशासन की लापरवाही और भीड़ भाड़ जमाव करना आज कोरोना जैसै माहोल के लिए उचित नहीं है। अतः प्रशासन की लापरवाही इसका सबसे बड़ा कारण है।
Comments
Post a Comment