मनीष मिश्रा, लखनऊ
इस समय पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से पीड़ित है. स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे समय में कई लोग उम्मीद की किरण बन कर सामने आए हैं. ऐसी आपातकालीन स्थिति में मदद करने वाले किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है. देश पर आए इस संकट में हर मदद सराहनीय है और विश्वास उत्पन्न कराती है. इसी तरह के एक कोरोना योद्धा है वी हेकाली झिमोमी. झिमोमी स्वास्थ्य विभाग में पूर्व सचिव रह चुके है. इन्होंने कानपुर के कोविड-19 मरीज सुरेश गुप्ता जो कि पूरे दिन हॉस्पिटल-हॉस्पिटल घूमते रहे लेकिन वह कहीं भी एडमिट नहीं हो पाए. ऐसे में झिमोमी ने निजी स्तर पर प्रयास करके सुरेश गुप्ता को कानपुर अपोलो में एडमिट कराया. वही दूसरी ओर इन्होंने बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती गुरविंदर कौर जो टाइप वन डायबिटीज और कोविड-19 की मरीज है उनको रेमेडिसेवर इंजेक्शन सीएमओ से बात करके उपलब्ध कराया. इस समय समाज जिन परेशानियों से गुजर रहा है उस समय इस तरह के कार्य हिम्मत बढ़ाने वाले हैं और सिस्टम के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए काफी है. ऐसे सभी मददगारों को मेरा प्रणाम है.
Comments
Post a Comment