गुलशन कुमार चौहान (एडवोकेट)
विशेष संवाददाता बस्ती मण्डल
बस्ती, महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण जोर शोर से चल रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी ने अपनी निधि से 50 लाख रुपया इस कार्य के लिए प्रदान कर अनुकरणीय पहल किया है। वरिष्ठ समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह के विचारों के अनुसार आर्थिक कारणों से इस अति महत्वपूर्ण कार्य में अड़चनें आ रही हों तो सामाजिक संस्था " बस्ती हेल्थ क्लब " अपना कुछ अंशदान देने को तैयार है। संस्था के पदाधकारियों ने विचारोपरांत जिलाधिकारी बस्ती के माध्यम से 100000.00 (एक लाख रुपया) सहयोग राशि देने का निर्णय लिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विपरीत परिस्थिति में जनपद की अन्य अग्रणी सामाजिक संस्थाएं और जन-सरोकारों से जुड़े गण मान्य लोग भी आगे आकर इस पुनीत कार्य में अपनी भूमिका का निर्वहन अवश्य करेंगे। बस्ती हेल्थ क्लब के पदाधिकारियों ने इस छोटी धनराशि को स्वीकार करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है.
Comments
Post a Comment