पंकज उपाध्याय विशेष सम्वाददाता बस्ती
कलवारी(बस्ती) – कलवारी थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम सिंगही में बेखौफ सगे भतीजे ने शनिवार को दिनदहाडे करीब एक बजे सगी चाची को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में सत्तर वर्षीय गायत्री पत्नी शुभकरन को उनके जेठ के लड़के ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। सनकी हत्यारे ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को सूचित किया जिससे कि पूरे गांव में भय ब्याप्त है।
Comments
Post a Comment