पंकज उपाध्याय विशेष संवाददाता बस्ती
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के दोफड़ा गांव में शनिवार की शाम करीब चार बजे अज्ञात कारण से बीस वर्षीय किशोरी ने गांव के पश्चिम सिवान में चकरोड के पास पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के दोफड़ा गांव निवासी स्व नरपत की 20 वर्षीय पुत्री पुनीता पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पुनीता अपने चार बहन और एक भाई में दूसरे नंबर की है। पिता की मौत के बाद परिवार के लोग मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है। किसी से किसी प्रकार का झगड़ा नहीं है। दो साल पूर्व गांव में हुई एक हत्या के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। दो साल के बीच इस तरह की चौथी घटना है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हलांकि शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजा जा रहा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Comments
Post a Comment