एक जन जागरूकता रैली (बीट द हीट) जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण एवं श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा शैक्षणिक संस्थान, पटेल हास्पिटल गोटवा द्वारा निकाली गयी
शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती
बस्ती 05 अप्रैल 2021 जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देशन में 05 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय से लू, हीट वेव, अग्नि प्रकोप का न्यूनीकरण एवं शीतल प्याउं हेतु एक जन जागरूकता रैली (बीट द हीट) जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण एवं श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा शैक्षणिक संस्थान, पटेल हास्पिटल गोटवा द्वारा निकाली गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने जन जागरूकता रैली का उद्घाटन किया एवं ऐसे मानवीय कार्यों की प्रशन्सा करते हुए अन्य स्वयं सेवी संस्थानों को आगे आने का आह्वान किया। आपदा विषेषज्ञ रंजीत रंजन द्वारा लू, अग्नि प्रकोप एवं हीट वेव के दौरान क्या करें-क्या न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता यादव, डिप्टी कलेक्टर सुखवीर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी एवं सूर्यलाल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment