संवाददाता - शशिकांत उपाध्याय बस्ती
बस्ती । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 522 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 32 बस्ती नगर, 216 बस्ती तहसील, 40 रूधौली, 50 भानपुर तथा 184 हर्रैया में बने है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 3018 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 2496 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। आज कुल 33 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 27 जोन समाप्त कर दिये गये है।
Comments
Post a Comment