रिपोर्ट.. कृष्णा अग्रहरी सन्तकबीरनगर यूपी0
यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के घनघटा तहसील में एसडीयम के कार्य प्रणाली से नाराज लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है लेखपालो की माने तो एसडीयम ने महिला लेखपालो और कुछ पुरुष लेखपालो को आफिस से अटैच कर दिया है जबकि शासनादेश में कोई भी लेखपाल को आफिस अटैच नही किया जा सकता है और एसडीयम ने लेखपालो को अटैच के बाद उनका दूसरे पटलो पर ट्रांसफर कर दिया है जिससे खार खाये लेखपालो ने एसडीयम के खिलाफ नाराज होकर आंदोलन पर उतर गए है ।
आपको बतादे कि धनधटा तहसील के एसडीयम ने मनमानी तरीके से लेखपालो को आफिस अटैच कर दिया है और ऑफिस अटैच के दो महीनों ने 3 बार दूसरे पटलो पर स्थानांतरण कर दिया है जबकि शासनादेश में लेखपालो को आफिस अटैच नही किया जा सकता है इसी से खार खाये लेखपालो ने घनघटा एसडीयम के खिलाफ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन पर उतर गए है और लेखपाल मांग कर रहे है कि घनघटा तहसील के लेखपाल गिरजेश यादव के ऊपर दर्ज मुकदमो को वापस लेते हुए खतैनी में नामो किहुयी त्रुटि को दूर किया जाय जबक्तक मागे नही मानी जाती है तबतक लेखपालो का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।
Comments
Post a Comment