आलोक शुक्ल--लखनऊ
कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिससे सम्पूर्ण मानव जगत या लगभग पूरा विश्व इस वायरस के चपेट में आ चुका है | इस वैश्विक महामारी के प्रकोप से बहुतायत मात्रा में लोग मृत्यु शिकार हो रहे हैं और दूसरी तरफ बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं | इसी प्रकोप के बीच लोगों को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के लिए Aawahan The new voice ,miracla Ritual एवं Poetic Aatma के द्वारा , स्वस्थ महोत्सव आयोजन किया जा रहा है | जन मानस के न केवल स्वास्थ्य पर अपितु मानसिक रूप से बहुत बुरा असर पड़ रहा है | नकारात्मक आस –पास का वातावरण मानसिक स्थिति और अविश्वास ने मानव जाति को अपनी आगोश में दिन प्रतिदिन समाहित कर रहा है |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हीरालाल (IAS) अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि –“कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिससे निजात पाने के लिए हमें स्वयं प्रयास करने होंगें | अतः सभी लोग घर और घर के बाहर उचित दूरी बनायें, मास्क पहने , हाथ को साबुन से धुलें, टीकाकरण करायें एवं नियमित रूप से घरेलू उपचार जैसे काढ़ा एवं गरम पानी का सदुपयोग करें | बहुत ही आवश्यक होने घर के बाहर जाएँ”|
उपरोक्त के सन्दर्भ में गैर सरकारी संगठन Aawahan The new voice ,miracla Ritual एवं Poetic Aatma के द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में नि:शुल्क मेडिटेशन और योगा कराया जा रहा है| जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके सचेतन एवं सकारात्मक उर्जा का संचार किया जा सके|
भारत का नागरिक होने के नाते सभी देशवासियों को दृढ़ संकल्प एवं आत्मविश्वास के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है | जिससे कि सकारात्मक उर्जा का प्रवाह हो सके और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराया जा सके |
संस्था प्रमुखता सेस्वास्थ्य को केन्द्रित करके जागरूकता पर कार्य कर रही है | जिससे कि सशक्त भारत का निर्माण करके सपनों को साकार किया जा सके | जागरूकता पर केन्द्रित होकर कार्य करने वाले रूबी सिंह (उत्तर – प्रदेश) एवं रानीता देवी (मणिपुर) स्वास्थ्य सामुदायिक ऑफिसर को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है | ऐसे युवाओं एवं उनके प्रतिभा को देश की जरूरत है | स्वस्थ महोत्सव का प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक अर्चना सिंह के द्वारा किया जा रहा है |
Comments
Post a Comment