कृष्णा अग्रहरी
सम्वाददाता संतकबीरनगर
यूपी/सन्तकबीरनगर, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निकट ग्रामसभा गोरयाभार पेट्रोल पंप मैनेजर की तीन अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप से लगभग 800 मीटर दूर तिराहे पर अज्ञात बदमाशों ने दुस्साहसिक प्रयास करते हुए पेट्रोलपंप मैनेजर की मोटरसाइकिल छीन ली और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के बीती रात लगभग 10 बजे सर्वेश पुत्र कपिलदेव निवासी गोरयाभार अपने पेट्रोलपंप से घर की तरफ निकले ही थे कि पहले से मौजूद अज्ञातों बदमाशों ने उनके पीछे सर पर वार किया फिर मोटरसाइकिल UP-58 D-9698 लेकर फरार हो गए, प्रार्थी गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे नजदीकी चिकित्सक से पास पहुँच कर प्राथमिक उपचार कराया, फिर जिला अस्पताल से दवा ली ,तत्काल पुलिस को सूचना दी, जनपद में ऐसी घटनाएं न हो, जनता को विश्वास आखिर होगा कब, सवालिया निशान बने अज्ञात बदमाश, क्षेत्रवासि घटना से सहमे हुए हैं।
Comments
Post a Comment