पंकज उपाध्याय विशेष संवाददाता बस्ती
आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 28. मई 2021 को कोविड-19 के दृष्टिगत थाना कलवारी जनपद बस्ती का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान तथा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह व थाना परिसर, आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गई तथा कोविड-19 के दृष्टिगत थाने में की गयी सुरक्षा/ बचाव व्यवस्था व साफ-सफाई सन्तोष जनक पायी गयी ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुरानी विवेचनाओं को समय से निस्तारित न करने के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष कलवारी व विवेचकगणों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया तथा सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क धारण करने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉस/साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया | पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थानाध्यक्ष कलवारी को बीट-प्रणाली के समस्त पुलिसकर्मियों के समस्यायों के बारे में जाना गया एवं सभी को बताया गया कि यदि उनमें में से किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बतायें जिससे समय रहते सभी का ईलाज हो सके ।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती द्वारा थानाध्यक्ष कलवारी को निर्देशित किया गया कि गणना के समय सभी अधिकारियों/ कर्मचारीगण का तापमान थर्मामीटर से व ऑक्सीजन लेबल नियमित रुप से चेक किया जाए व यह भी निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक आगन्तुक का ऑक्सीजन लेबल व तापमान मापा जाये ।
पुलिसकर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनतापूर्वक/ सद्व्यवहार/ सदाचार/ विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Comments
Post a Comment