कृष्णा अग्रहरी सम्वाददाता सन्तकबीरनगर
यूपी0 के सन्तकबीरनगर जिले में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्वप्रधान नवी मुहम्मद व उनके लड़को ने गाव के एक बच्चे और उसकी माता को घर मे बन्द कर लाठी डंडे और ईट से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को घर से बाहर निकालकर थाने लाने के बाद कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है ।
आपको बतादे कि बखिरा थाना क्षेत्र के प्रसामाफी गाव में दबंग किस्म के पूर्व प्रधान ने वर्षों से चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर गाव के ऐस मोहम्मद नामक एक लड़के को घर मे बन्दकरके जमकर उसकी पिटाई कर दिया और बीच बचाव करने गयी बुजुर्ग माता को भी दबंग किस्म के पूर्व प्रधान व उनके लड़को ने जमकर पिटाई कर दिया घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने मिलकर पूर्व प्रधान के घर से घायल ऐस मोहम्मद और उनकी बुजुर्ग माता को बाहर निकालकर थाने लाने के बाद घटना के दूसरे दिन कानूनी कार्यवाही करते हुए घायल माता और पुत्र को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर कर कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है जबकि घायल ऐस मोहम्मद की माने तो वह 23 मई को बासी से सपने घर जा रहा था तभी गाव में पहुचते ही पूर्व प्रधान नवी मोहम्मद और उनके लड़को ने रोक लिया और अपने घर मे बन्दकरके लाठी डंडों और ईट से जमकर पिटाई करने के बाद बंधक बना लिया जबकि बीच बचाव करने गयी माता को भी दबंगो ने पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके पर पहुची पुलिस ने घायल माता पुत्र को पूर्व प्रधान के घर से बाहर निकालकर थाने लाने के बाद दूसरे दिन एनसीआर दर्ज कर घायलो को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है ।
Comments
Post a Comment