. सम्वाददाता-रानू देवी
बस्ती जिला विश्वस सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि परसूरामपुर ग्राम पंचायत वनगवां खास की मीना पत्नी बसंत काफी बीमार होने के चलते गांव के अशोक पुत्र रघुवर यादव व ओझा प्रेम पुत्र माधवराम ग्राम टेगनाहवा के कहने पर पूजा के नाम पर 25000 नगद रुपया एक सोने का चैन दो सोने की आगुठी सोने की झुमकी और माथे की बिंदिया पूजा वाले स्थान का 24 मई 2021 दिन में करीब 11:00 बजे उक्त स्थान पर रखवा करके दोनों चले गए 24 मई 2001 के रात लगभग 9:30 बजे रात में दोनों आए दोनों और वह स्थान से गठरी मंगवा कर ध्यान भांग करके उसी तरीके से दूसरी गठरी स्थान पर रखें और चले गए जिसमें काग़ज़ की गठरी मिला अशोक पुत्र रघुवर से पूछने पर कि पैसा और गहना गायब है दोनों लोग मिलकर के गाली गलौज देते हुए फरार हो गए थाना परसूरामपुर में तहरीर देने पर थाने पुलिस बहुत ही तीव्र गति से कार्य करते हुए मामले से सच्चई का पर्दा उठाने मे लगी हुई है।
Comments
Post a Comment