मनीष मिश्रा - लखनऊ
मेरठ- गाँव- भगवानपुर चट्टवन, थाना - मुंडाली खरखोदा ब्लॉक, तहसील- सदर में पिछले १० वर्षों से झोलाछाप डॉ. मोहन कुमार, निवासी- गढ़ रोड, आनंद हॉस्पिटल के समीप मेरठ, द्वारा भोली भाली जनता को ठगने की नीयत से बिना रेजिस्ट्रेशन के क्लिनिक चलाया जा रहा है। इस तरह के लोग पूरे शहर में फैले हुए हैं। चिकित्सा विभाग इस तरह के लोगों को नजर अंदाज करे बैठा है, इन लोगों के खिलाफ कोई अभीयान नही चलाया जाता जिसके चलते इन लोगों की दुकाने चल रही है। इस झोला छाप का शिकार एक ४ वर्ष का बच्चा यश तोमर पुत्र दीपक तोमर , निवासी- भगवानपुर, हो गया, मार्च में बच्चे को बुखार और सर्दी की शिकायत हुई जिस के चलते परिवार के लोग ईलाज कराने पहुँच गए गलत दवा और गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की दिमाग की नसे ब्लॉक हो गयी, बच्चे का इलाज २३ दिन तक मेडिकल कॉलेज मेरठ में चला स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने बच्चे को दिल्ली सफदरजंग रेफ़र कर दिया है, बच्चा अभी भी नाजुक हालत में अपनी जिंदगी मौत की लडाई लड़ रहा है। देखते हैं प्रशासन का ध्यान कब ऐसे लोगो पर जाता है और कार्यवाही होती है।
Comments
Post a Comment