.रिपोर्ट.. कृष्णा अग्रहरी सन्तकबीरनगर यूपी0
संतकबीरनगर:-बखिरा थाना क्षेत्र के खुजरी. गांव निवासी एक महिला ने बसपा के पूर्व विधायक ताबिश खान सहित उनके मेली मददगारो पर हत्या का आरोप लगाकर एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी हैं।पुलिस अधीक्षक क़ो महिला द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में कहा हैं कि मेरे पति बहरैची के नाम से गांव की गड़ही का पट्टा वर्ष 2016 में हुआ था जिसमें वो मछली पालन करते हैं। इस गड़ही का पट्टा बहरैची को मिल जाने के कारण गांव के मो.ताबिश खान और उनके मेली मददगार काफी रंजिश रखते थे और वर्ष 2018 में इसी गड़ही में जहर डालने को लेकर बखिरी थाने में प्राथमिकी मु०अ०सं०423 दर्ज हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा महिला के पति को गड़ही के पास नहीं जाने की दमकी के साथ जान से मारने की धमकी देते थे। दिनांक 08/05/2021 को महिला के पति गड़ही के पास जा रहे थे सुबह सात बजें तो प्राइमरी पाठशाला के पीछे मो. ताबिश खान व उनके मेली मददगार इफ्तिखार अहमद पुत्र साकिर अली, इलियास पुत्र इकराम, मसीहुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन, सुहेल पुत्र नेहाल अहमद निवासी गण खजुरी व अवधेश पुत्र त्रिलोकी निवासी बौर व्यास ने मिलकर बहैरची के सिर व चेहरे पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वह कोमा में चला गया और उन्होंने मरा जानकर उसे वही छोड़ दिया। तत्पश्चात गांव के कुछ बच्चों ने इस सभी लोग़ो का नाम बताते हुए बहरैची को मारकर खत्म करने की बात की कही। लगभग 7:30 बजे मैं दौड़ती हुई घटनास्थल पर पहुंची जहां बहरैची की सांस चलती देख प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया वहां से भी चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में ले जाते समय बहरैची की मृत्यु हो गई। प्रार्थनी ने घटना की सूचना थाने पर दी तो मो. ताबिश खान के प्रभाव में आकर पुलिस ने प्रार्थनी से सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और कहा कि जाओ जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। घटना से आहत महिला ने पुलिस अधीक्षक से बहरैची की हत्या करने के जुर्म में उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment