रिपोर्ट.. कृष्णा अग्रहरी सन्तकबीरनगर यूपी0
संतकबीरनगर बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए DM दिव्या मित्तल व SP डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा खलीलाबाद टेबल कॉलोनी के समीप मेन रोड पर 15 लोग कोरोना पाए जाने के बाद खलीलाबाद शहर का मुख्य मार्ग को कराया शील वहीं शहर गस्त करते हुए आगामी पर्व ईद को सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने व लाकडाउन का पालने कराने के दृष्टिगत किया गया भ्रमण आपको बता दें कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ट्यूबवेल कॉलोनी के पास कोरोना जांच में 15 लोग को कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर डीएम दिव्या मित्तल ने कन्मेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से आवागमन पर और निकासी पर रोक लगा दिया है और शहर में आगामी ईद की त्योहारों को देखते हुए DM व SP ने संयुक्तरुप से आगामी पर्व ईद को सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने व शासन द्वारा जारी लाकडाउन तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद में मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार, मोती चौराहा, सरैया बाईपास सहित विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर आगामी पर्व ईद के दौरान मुस्लिम समुदाय को घरों में ही ईद का त्यौहार मनाने, सामूहिक कार्यक्रम ना करने, घरों में ही तराबीह / नमाज / सहरी / इफ्तार आदि को अपने घर परिवार में शांति, सौहार्द वा भाईचारे की भावना से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाये जाने की अपील की गई । भ्रमण के दौरान आमजनमानस से कोविड-19 गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर कदापि ना निकलने, हाथों को बार-बार धोने व मास्क के नियमित प्रयोग हेतु अपील की गई व भ्रमण के दौरान के दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों रोककर बाहर निकलने का कारण इत्यादि पूंछा गया व बेवजह घरों से ना निकलने की नसीहत दी गयी ।
Comments
Post a Comment