यूपी के सन्तकबीरनगर जिले में मोटर सायकिल चोरों ने बाइक चोरी की लगातार घटना करके पुलिस के नाक में दम कर रखा जिसको लेकर सीओ अंशुमान मिश्रा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर 4 चोरी की मोटर सायकिल के साथ 2 चोरों को गिरफ्तार करके काफी सराहनीय कार्य किया है ।
ख़लीलानाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी अंतर्गत मगहर कस्बे सहित जिले के कई स्थानों से मोटर सायकिल चोरी कर रखा था और जिले कि स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने मिलकर चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ 2 चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसका खुलासा सीओ अंशुमान मिश्रा ने ख़लीलाबाद कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान किया है पकड़े गए दोनो चोरों मुम्मद अर्सलन उर्फ मोटी पुत्र जमील निवासी काजीपुर तेली टोला वार्ड नम्बर 12 जबकि दूसरे चोर आशिफ हुसैन पुत्र रजबुल हुसैन मोहल्ला शेरपुर वार्ड नम्बर 10 मगहर के रूप में दोनो की पहचान हुई है जबकि इनके पास पुलिस और स्वाट टीम ने पैशन प्लस ,होंडा सीडी डीलक्स ,हीरो एच एफ डीलक्स व एक और पैशन प्रो मोटर सायकिल बरामद किया है गिरफ्तार करने वाले में स्वाट टीम प्रभारी दीपक दुबे ,उपनिरीक्षक हृदय नरायन दीक्षित ,हे0का0 विनोद यादव ,प्रमोद यादव ,आदि लोगो ने गिरफ्तारी किया है ।
Comments
Post a Comment