स्थानीय लेखपाल द्वारा भूमि का चिन्हीकरण व राजस्व अभिलेख तथा नक्शे में तरमीम हो चुकी महिला की भूमि को भू माफियाओं द्वारा हथियाने की कोशिश...
आई. सी. पी. यन. सिंह सोलंकी
गोरखपुर ब्यूरोंचीफ
गोरखपुर थाना सहजनवां के अंतर्गत ग्राम देवापार दुगदुईया निवासी महिला ने लहुरादेवा निवासी विभिन्न व्यक्तियों पर उसकी भूमि की एसडीएम के आदेश के बाद स्थानीय लेखपाल द्वारा चिन्हीकरण व राजस्व अभिलेख तथा नक्शे में तरमीम हो चुकी भूमि की मेड़बंदी को तोड़कर भूमि पर कब्जा करने के फिराक में मारपीट क घायल करने का आरोप लगाते हुए सहजनवां थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया हैं जहाँ मुकामी पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करने में आना कानी कर रही हैं। महिला ने दिये गये शिकायती पत्र में कहा हैं कि आ०सं० 70/0526 हे० 1/2 भाग की संक्रमणीय भूमिधर व कब्जे में है। उक्त आराजी के संदर्भ में बंटवारे का बाद जिलाधिकारी सजनवा के न्यायालय से दिनांक 25.2.2021 को आदेश हो चुका है। जिसका अनुपालन राजस्व अभिलेखों में हो चुका है तथा नक्शे में भी तरमीम हो चुका है लेखपाल के फांट व नक्शे में तरमीम के आधार पर मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा चिन्हाखरण कर दिया या। जिसके आधार पर मेड़बंदी का कार्य कराया गया। जिसपर सहखातेदार राकेश यादव पुत्र बनवारी व रुद्रदम पुत्र अजय, बनारसी पुत्र अज्ञात व बनारसी के दो लड़के तथा अन्य दो लोग जिनका नाम मालूम नहीं है। आए और मेड बंदी को तोड़ दिए तथा मुझे मारपीटकर घायल कर दिया और गले का चेन सहित सोने की बाली छिन लेने के साथ भद्दी भद्दी गलियां दी उक्त घटना से महिला ने आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की। तो वहीं स्थानीय पुलिस घटना में पीड़ित महिला की न सुनकर मामले को टालमटोल कर रही है और अभी तक आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है।
Comments
Post a Comment