शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती। सभी सी एच ओ तथा स्टाफ नर्स की उपस्थिति प्रतिदिन 9:30 बजे जिला विकास अधिकारी कार्यालय में व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ सी एच ओ तथा स्टाफ नर्स ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इस कारण से टीकाकरण अभियान में तेजी नहीं आ पा रही है तथा जा कोविड-19 महामारी के संबंध में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन भी हो रहा है। ऐसे ही स्थिति में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे उपस्थिति पंजिका की फोटो प्रति जिला विकास अधिकारी कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर भेजना सुनिश्चित करें। इसमें चूक पाए जाने पर एम ओ आई सी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Comments
Post a Comment