शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी व स्वाट प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव तथा चौकी प्रभारी बड़ेबन उ0नि0 जनार्दन प्रसाद मय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 182/2021 धारा 379 IPC से सम्बन्धित वांछित तीन अभियुक्तों को दिनांक 14.06.2021 को ब्लाक रोड पर बैरियहवां मोड़ के पास से एक अदद देसी कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व पाँच अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त विनय वर्मा पुत्र भागरथी वर्मा निवासी ग्राम आमा शुक्ल पोस्ट जीनवा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 185/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुरी टीम को रुपये 5,000/- से पुरस्कृत किया गया ।
Comments
Post a Comment