रानू देवी सम्वाददाता बस्ती
बस्ती, परसुराम ब्लाक के अंतर्गत मखौड़ा से सटा ग्राम सभा ककरा खुर्द गौशाला जहां पर मेरे सम्वाददाता पहुची तो वहां पर मौजूद एक नरेगा कर्मी उसी गांव का दिन में करीब 3:00 बजे सफाई गौशाला का कर रहा था, उससे पूछने पर जानकारी मिली कि हम लोग यहां गौशाला में दो लोग हैं काम करते हैं और छह हजार में हम लोगों की तनखा है सुबह 6:00 बजे पशुओं को खोल देते हैं शाम को 6:00 बजे गौशाला में पशुओं को लाकर बांध देते हैं पूछने पर कहा कि भूसा पर्याप्त नहीं मिलता है खिलाने के लिए, इसलिए जानवरों को चरने के लिए छोड़ देता हूं जब सम्वाददाता ने पूछा कि जानवर चरते चरते किसान के खेत में भी चले जाते होगे तो उसने बताया कि कुछ लोग अपने खेत को घेरे रहते हैं, यह तो उनकी जिम्मेदारी है कि अपनी सुरक्षा करे । इस कथन के बाद मैं तो मनाती हू कि किसानों की फ़सल भगवान भरोसे।
Comments
Post a Comment