शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती
दुबौलिया विकास खंड बस्ती के अशोकपुर ग्राम पंचायत में आज वैक्सीनेशन कैम्प अशोकपुर में प्रथम खुराक लगा जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को प्रथम खुराक लगाई गई जिनकी संख्या समाचार लिखे जाने तक लगभग 30 थी मुख्य रूप से ग्रामप्रधान अमरावती, राम दास, राम जगत चौहान, रामप्यारे, बीरबल, मेहि लाल, राम दुलारे, विश्वनाथ, राजेश उपाध्याय आदि ने वैक्सीनेशन करवाया और ग्राम प्रधान अमरावती ने ग्राम पंचायत में लोगों को जागरूक किया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में वैक्सीन लगवा ले और कोरोना की बीमारी से बचें।
Comments
Post a Comment