रिपोर्ट गुलशन कुमार चौहान एडवोकेट बस्ती
बस्ती, मोटरसाइकिल की चोरी दिन दहाड़े हो रही है। ठीक इसी प्रकार एक घटना सामने आई ,एपीएन पीजी कॉलेज के छात्र प्रिंस भट्ट पुत्र हरिशंकर भट्ट ग्राम किठिउरीमें थाना मुंडेरवा जिला बस्ती का निवासी है । वह वर्तमान समय में किराए के मकान जोकि रामेश्वर पूरी निकट एपीएन पीजी कॉलेज के सामने राम सुरेश वर्मा के मकान शाम 4:00 बजे घर के बाहर खड़ा किए थे lबदमाश चोरों ने चोरी कर ली ,यह ऐसी पहली ही घटना नहीं ऐसा पहले भी बहुत बार हो चुका है । प्रार्थी प्रिंस भट्ट ने कुछ ही दिनों पूर्व विनोद चौधरी मालिक से मोटरसाइकिल लिया था। अभी वाहन का ट्रांसफर कोरोनाकाल की वजह से लॉक डाउनलोड होने के कारण नहीं हो पाया ,इसी दौरान वाहन की चोरी हो गई। वाहन संख्या UP58M2419 पैशन प्रो जिसका चेचिस नंबर MBHLA10BSMBHLA10BSFHH7250 हैं। घर के पास बाहर वाहन खड़ा कर प्रार्थी अपने कमरे में कुछ कार्य कर रहा था, शाम को 4 से 5 बजे के करीब प्रार्थी बाहर निकला तो वाहन गायब हो चुका था, आस-पड़ोस के लोगों से काफी पूछताछ किया लेकिन कुछ जवाब व गाड़ी की जानकारी नहीं मिल पाई। प्रार्थी काफी भयभीत हो चुका है निराश होकर प्रार्थी ने पुलिस थाने कोतवाली बस्ती में जाकर वाहन की शिकायत दर्ज करवाई ,लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रार्थी की गाड़ी का मिलने की कोई गुंजाइश नहीं हुई।
Comments
Post a Comment