रिपोर्टर पंकज उपाध्याय बस्ती
बस्ती जिले, कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से साईकिल सवार 35 वर्षीये युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया।जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के गाना निवासी महेश गौतम पुत्र सीताराम 35 साइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनहरा गायघाट के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही महेश की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची कलवारी पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया।घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। लोगों ने बताया कि महेश के दो बच्चे है। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
Comments
Post a Comment