कृष्णा अग्रहरी सम्वाददाता संतकबीरनगर
संतकबीरनगर, महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कर्री में एक गरीब परिवार की जमीन जालसाजी कर हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला तब और तूल पकड़ लिया जब सैकड़ो ग्रामीणों के पक्ष में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए साथ आएं युवा नेता चंद्रेश्वर ऊर्फ गोलू सिंह हरसंभव मदद का आश्वासन देकर पीड़ित के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। ग्राम कर्री निवासी साबुद्दीन S/O मुबारक अली जिनकी दिमागी हालत ठीक नही है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ 9 हजार में उनकी सम्पूर्ण जमीन और उनका पैतृक घर भी जालसाज से बैनामा करा लिया, जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। सोमवार को जब सैकड़ो ग्रामीण पीड़ित को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो सभी को पुलिस वहां से हटाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे युवा नेता चंद्रेश्वर ऊर्फ गोलू सिंह ने सभी न्याय का आश्वासन दिया और उन्होंने ग्रामीणों के तरफ से सदर सीओ से भी भीड़ गए और न्याय न मिलने पर धरने पर बैठने की बात कहते हुए सभी को एक साथ किया। फिर उन्होंने सीओ और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जालसाजों के खिलाफ कोतवाली में बैठकर मुकदमा दर्ज करवाया। युवा नेता चंदेश्वर उर्फ गोलू सिंह ने कहा कि एक करोड़ की जमीन को 9000 में लिखवा लिया गया उसी के मामले को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर आए हैं और सीओ साहब और कोतवाल साहब मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं ऐसे ही प्रशासन का सहयोग मिलना चाहिए और किसी भी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा, उन्होंने सभी को आश्वासन देते हुए जमीन वापसी तक संघर्ष और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं SDM और CO मामले को संज्ञान में लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment