आलोक शुक्ल, लखनऊ
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रकोप से बहुतायत मात्रा में गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े लोग जीविकोपार्जन के साथ नियमित रूप से भोजन के लिए भी संघर्षकररहे हैं | बीच – बीच में कुछ लोग मृत्यु का शिकार हुए हैं | इस मुहिम में आवाहन द न्यू वायस ने दिनांक 03-जून, 2021 को राशन वितरण का कार्यक्रम आजीविका एवं विकास केंद्र कल्ली पश्चिम सरोजिनी नगर लखनऊ में आयोजित किया गया | 150 गरीबों में प्रवासी मजदूर, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं, दैनिक मजदूर अन्य कमजोर वर्ग को राशन वितरण किया गया |
इन्हीं परिस्थितियों के बीच ज़िला विकास अधिकारी,श्री मान डीके दोहरे (ज़िला विकास अधिकारी लखनऊ) एवं श्रीमान निशांत राय खंड विकास अधिकारी, सरोजिनी नगर, लखनऊ के द्वारा कोरोना काल से पीड़ित 150 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया I इसके अलावा सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, टीकाकरण, सेनीटाईजार का उपयोग करने के लिए प्रमुखता से फोकस किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मान डीके दोहरे (ज़िलाविकास अधिकारी, लखनऊ)ने अपने सम्बोधन में कहा कि – “कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिससे समाज का हर वर्ग प्रभावित है | समाज में आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्तियों को गरीब, महिलाओं, मजदूर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का सहयोग करना हमारी जिम्मेदारी है |
इसी क्रम में संस्था की सचिव रंजना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि– समुदाय के आप सभी लोग घर और घर के बाहर उचित दूरी बनायें, मास्क पहने , हाथ को साबुन से धुलें, टीकाकरण करायें एवं नियमित रूप से घरेलू उपचार जैसे काढ़ा एवं गरम पानी का सदुपयोग करें तथा बहुत ही आवश्यक होने घर के बाहर जाएँ”|
Comments
Post a Comment