कृष्णा अग्रहरी सम्वाददाता संतकबीरनगर
संतकबीरनगर:-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संतकबीरनगर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बलराम यादव को प्रत्याशी घोषित किया हैं। वृहस्पतिवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बलराम यादव शनिवार को सपा कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पहुंचे जहाँ सपाईयों ने जिला अध्यक्ष गौहर अली खां व सपा के तमाम कार्यकर्ताओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी बलराम यादव को फूल मालाओं लादकर जोरदार स्वागत करते हुए स्वीकृति पत्र देकर उनको बधाई दी।
इस दौरान सपा से समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पद कज प्रत्याशी बलराम यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी बखूबी उसपर खरा उतरूंगा और माननीय अखिलेश यादव तथा जिले के तमाम पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में सपा को मजबूती देने का काम करूंगा। इस दौरान सपा के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान व कद्दावर नेता जयराम पाण्डेय समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस भरोसे पर बलराम यादव को जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है उसी भरोसे को बनाते हुए हम सब एकजुट होकर बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाएंगे। इस दौरान जो लोग मौजूद सपा के नेता जय राम पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष यादव, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद तमाम कार्यकर्ता मौजुद रहे।
Comments
Post a Comment