मनीष मिश्रा लखनऊ
लखनऊ, पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर व डी सी पी देवेश पाण्डे द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।ए डी सी पी प्राची सिंह व ए सी पी सुनील शर्मा के कुशल नेतृत्व में गाजीपुर थाना प्रभारी ने काफी समय से फरार चल रहे20000के इनामिया रुखसार को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।रुखसार ने उम्मीद ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर जनता से 9करोड़ रूपए की ठगी कर चुका है इसके उपर पहले से 22मुकदमे पंजीकृत हैं। रुखसार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल गाजीपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज कमलेश राय के साथ हे०का० नागेन्द्र सिंह ,ऋषि तिवारी ,प्रदीप चौधरी की अहम भूमिका रही
Comments
Post a Comment