रिपोर्टर कृष्णा अग्रहरी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर:-सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खा के आवास पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा छापेमारी करवा कर उन्हें साजिश के तहत उलाझाया जा रहा हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सियों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी के इशारों पर अधिकारियों द्वारा सेमरियावां स्थित सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर छापेमारी की गई हैं जबकि उनके नाम से कोई दुकान नहीं है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लोरिक यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की कुर्सियां को हथियाना चाह रही है जिसके अनुरूप आज सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खा के आवास पर छापेमारी करवायी हैं जोकि वो गोदाम उनके नाम से नहीं हैं बीजेपी समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से आहत होकर सपा जिलाध्यक्ष के मनोबल को तोड़ने के लिए साजिश के तहत उन्हें फंसा रही हैं। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी एक लड़ाकू पार्टी है जिलाध्यक्ष को बदनाम करने के लिए विपक्षियों द्वारा जो साजिश की जा रही है उनका डटकर विरोध करना है। उन्होंने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष के नाम से दुकान न होने के बावजूद उन्हें साजिश के तहत फंसाना काफी निदनीय हैं। जिसे लेकर जल्द ही डीएम से वार्ता की जायेगी उसके बाद अधिकारियों द्वारा उचित निर्णय नहीं लेने पर समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के बाध्य होगी।
Comments
Post a Comment