रानू देवी - सम्वाददाता बस्ती
बस्ती, परशुरामपुर क्षेत्र में मखौडा मे श्रीराम जनकी मन्दिर पर शुक्रवार को ज्येष्ठ पूर्णमा के अवसर पर हो रहे रामाचार्य हवन पूजन के अवसर पर आईजी बस्ती अनिल कुमार पहुँच कर मन्दिर में पूजा अर्चना किया और हवन यज्ञ व आरती मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये. अयोध्या मन्दिर के महन्त रामकोट बडा़ अस्थान दसरथ महल से आए बि्दुगददाचार्य देवेन्द्र प्रसादाचार्य महराज आईजी को रामाचार्य यज्ञ हवन के बिषय मे बिस्तुरीत रुप से बताते हुए कहा कि आज के दिन जो भी सज्जन मखधाम मे प्रसाद ग्रहण करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है इस अवसर पर आयोध्या धाम से आऐ विषणू नायक शास्त्री, विषणू रामशरण दास, सुरेश दास, दिनेशाचार्य राम भूषण दास, कृपालु जी महाराज, पवन पांडे पूर्व विधायक, रमन त्रिपाठी, प्रहलाद सिंह, पूर्व विधायक रघुनाथ पाठक, प्रभारी निरीक्षक गौर शमशेर बहादुर सिंह व आसपास के क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment