कृष्णा अग्रहरी सम्वाददाता संतकबीरनगर
सतकबीरनगर:-जिले में सियासी सरगर्मियां जहाँ तेजी के साथ बढ़ रही हैं तो वही बीजेपी पार्टी के दो टुकड़ों की गुटबंदी भी बाहर निकलकर सामने आयी। जहाँ हिन्दू युवा वहिनी और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदधिकारियो ने जमकर भाजपा जिलाध्यक्ष और मेहदावल विधायक के खिलाफ नारेबाजी करके अपना विरोध प्रकट किया। तो वही बीजेपी जिलाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिससे चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव समेत बीजेपी कई दिग्गज नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव में BSP के समर्थित प्रत्याशी रहे कृष्णा चौरसिया को जि0 पं0 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए एक निजी होटल में उम्मीदवारी की घोषणा की। इसी दौरान जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव भाजपा के कसीदे पढ़कर पार्टी की नीतियों को एक दूसरे से साझा कर रहे थे। इसी दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति कहते हुए नजर आ रहे हैं। कल शाम से यह वीडियो सोशल मीडिया साइट पर चर्चा का विषय बना रहा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर जिसने भी यह वीडियो देखा तमाम तरह के कमेंट्स आते रहे। जहाँ इस वायरल वीडियो से बीजेपी जिलाध्यक्ष की किरकिरी हो गई। तो कहीं ना कहीं पार्टी में मतभेद के कारणों से हड़बढ़ाए बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इस तरह के स्टेटमेंट्स देकर चर्चे में होने की कयास लगायी जा रही हैं।
Comments
Post a Comment