मनीष मिश्रा- लखनऊ
लखनऊ, 5 जून 2021 को केजीएमयु में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया| जैसा की विदित है केजीएमयू एक महत्वपूर्ण एवं विशाल चिकित्सा संस्थान है, जो रोगियों की देखभाल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है |कई वर्षों से विश्वविध्यालय परिसर में ही एक जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा स्थापित है जो की सुचारू रूप से संचालित है | इस जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को डब्ल्यूएचओ द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।रोगी आहार सेवाओं के लिए प्रयोग किये हुए डिस्पोजेबल प्लास्टिक प्लेटों का उपयोग एक प्रमुख मुद्दा था क्योंकि प्रतिदिन भारी मात्रा में प्लास्टिक एकत्रित होता था। इस अवसर पर, माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) बिपिन पुरी ने इस मुद्दे को हल करने के लिए एक डिश वॉशिंग सुविधा का उद्घाटन किया।इसके लिए अब से स्टेनलेस स्टील प्लेट का इस्तेमाल किया जाएगा। रसोई में सब्जी के कचरे और बचे हुए भोजन को खाद में बदलने वाली एक मशीन का भी उद्घाटन किया गया, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और इसका वातावरण को स्वच्छ रखने में भी योगदान रहेगा। विश्वविध्यालय परिसर में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए परिसर के अंदर कई प्रकार के पेड़ -पौधे भी लगाए गए।
Comments
Post a Comment