Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवपूजन राजभर के प्रथम बस्ती आगमन पर हुआ स्वागत

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती। जिले के सिविल बार एसोसिएशन न्याय मार्ग पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश के सदस्य शिवपूजन राजभर के बस्ती प्रथम आगमन पर आज बस्ती जिले के न्याय मार्ग पर अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता गण बदीउज्जमा सिद्दीकी, मारुत कुमार शुक्ला पूर्व महामंत्री जनपद बार एसोसिएशन रामचंद्र राजभर, एसएन त्रिपाठी, प्रवीण सिंह, अनुपम मिश्रा, बब्बू पांडे आदि  अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। 

कोर्ट का आदेश पालन कराने में विफल है बस्ती पुलिस

शशिकांत उपाध्याय, बस्ती माननीय न्यायालय सिविल जूनियर डिवीजन खलीलाबाद बस्ती शिवचरण वाह वा अन्य बनाम राजदेव व अन्य वाद संख्या 293/2016 पारित आदेश को थाना लालगंज पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अनुपालन नहीं कराया जा रहा है प्रार्थी शिव चरण पुत्र भागीरथी साकिन कडजं थाना लालगंज जनपद बस्ती का निवासी है जिसका अजमतपुर में स्थित आराजी संख्या 1 98 का संक्रमणीय भूमिधर का बीज दाखिल है जिसका विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है कोर्ट के आदेश होने के बावजूद भी पुलिस विपक्षियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे प्रार्थी जिस से प्रार्थी का जमीन कब्जा हो जा रहा है प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को आज फिर से प्रार्थना पत्र दिया गया और अनुरोध किया गया कि कोर्ट का आदेश हमारे पक्ष में है अतः हमारी जमीन को विरोधी द्वारा कब्जा किया जा रहा है उसको तत्काल रुकवाने की कृपा करें

राज ग्लोबल एकडमी को मिला अर्न्तराष्ट्रीय सम्मान

कृष्णा अग्रहरी, संवाददाता, लखनऊ सन्त कबीर नगर।  खलीलाबाद स्थित राज ग्लोबल एकडमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर " आधारभूत संरचना में सर्वश्रेष्ठ भारतीय विद्यालय" का पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश्वर सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि कोविट _ 19 के दौरान राज ग्लोबल एकडमी ने अपने छात्र छात्राओं को आनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में किये गये बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट स्कूल इन इंडिया फार इन्फ्राटेक्चर 2021 (अर्न्तराष्ट्रीय ) पुरस्कार से सम्मानित हुआ है। उन्होने बताया कि यह पुरस्कार SKEDU x यानी श्री कृष्ण एडूकेयर द्वारा दिया गया जो कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। यह संस्था भारत सरकार द्वारा ISO 9001-2015 द्वारा प्रमाणित, ISDC (अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास निगम, इंग्लैंड) के द्वारा मान्यता प्राप्त एवं MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम , भारत सरकार) में पंजीकृत संस्था है। इस संस्था द्वारा अनुभवी शिक्षको, शिक्षाविदों एवं विद्यालयों को अपने विचार साझा करने हेतु मंच प्रदान किया जाता है। इस संस्था के पांचवे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मले...

पूर्व सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद त्रिपाठी का निधन

आलोक शुक्ल, लखनऊ पूर्व सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद त्रिपाठी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुःखदाई है। शरद त्रिपाठी ने अपनी अद्भुत क्षमता, अद्वितीय कार्यशैली एवं स्पष्टवादिता से प्रदेश और देश की राजनीति में अपना नाम किया था। शरद त्रिपाठी संतकबीरनगर से सांसद रह चुके थे। उनके निधन की सूचना से उनके लाखों समर्थकों को भारी दुःख हुआ है। उनके निधन पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया। दैनिक लक्ष्य दर्पण की पूरी टीम की ओर से मैं शरद त्रिपाठी जी को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ । ॐ शांति....

महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पीस पार्टी ने विरोध कर ज्ञापन सौंपा

आई सी पी एन सिंह सोलंकी, गोरखपुर गोरखपुर पीस पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में अत्ताउल्लाह शाही जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के संबंध में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को एक ज्ञापन देश एवं उत्तर प्रदेश में आसमान छूती महंगाई पर अविलंब अंकुश लगाए जाने के संबंध में सौंपा गया। ज्ञापन में देश में पेट्रोल डीजल व उनसे निर्मित उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है एवं सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर भारी भरकम टैक्स लगाने से पेट्रोल 100 के पार एवं डीजल लगभग 100 के कगार पर पहुंचने वाला है। यह बताते हुए कहा गया कि सरसों का तेल भी 200 से ऊपर पहुंच गया है, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट चुकी है, रेलवे किराया बढ़ने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही छूट समाप्त कर दी गई है, दवा, सब्जी, प्याज के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। यह कहा गया कि सरकार की ओर से जारी आंकडों़ के मुताबिक 2021 में थोक महंगाई दर अब तक के सर्वोच्च स्तर 12़ं 94  प्रतिशत पहुंच गई है। खाद्...