आई सी पी एन सिंह सोलंकी, गोरखपुर
गोरखपुर पीस पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में अत्ताउल्लाह शाही जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के संबंध में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को एक ज्ञापन देश एवं उत्तर प्रदेश में आसमान छूती महंगाई पर अविलंब अंकुश लगाए जाने के संबंध में सौंपा गया। ज्ञापन में देश में पेट्रोल डीजल व उनसे निर्मित उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है एवं सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर भारी भरकम टैक्स लगाने से पेट्रोल 100 के पार एवं डीजल लगभग 100 के कगार पर पहुंचने वाला है। यह बताते हुए कहा गया कि सरसों का तेल भी 200 से ऊपर पहुंच गया है, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट चुकी है, रेलवे किराया बढ़ने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही छूट समाप्त कर दी गई है, दवा, सब्जी, प्याज के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। यह कहा गया कि सरकार की ओर से जारी आंकडों़ के मुताबिक 2021 में थोक महंगाई दर अब तक के सर्वोच्च स्तर 12़ं 94 प्रतिशत पहुंच गई है। खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई में जबरदस्त उछाल आया है। ईंधन और बिजली के दाम भी 37% बढ़ गए हैं उत्तर प्रदेश में पिछले 9 वर्षों में किसानों ग्रामीणों तथा शहरी बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 84 फीसद से 500 फ़ीसदी तक वृद्धि की गई है। उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं। मुनाफाखोरी कमीशन खोर और कालाबाजारी करने वाले हैवान देशभर में सक्रिय हैं। कालाबाजारी की खबर सरकार की नाकामी की प्रतीक है । सरकार के अदूरदर्शी नीतियों के कारण देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया। महागाई देश में अपना पांव पसार तेज होती जा रही है ।लोग महंगाई से परेशान होकर महंगाई की चौतरफा मार से जूझ रहे हैं। जब लोगों को दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है तब आसमान छूती महंगाई उनके दर्द को हद से अधिक बढ़ाने वाली साबित हो रही है। इन दिनों लोगों की कमाई शून्य है और महंगाई शिखर पर पहुंच गई है। ऐसे में आम जनता के लिए इन सब से पार पाना एक बड़ी चुनौती है। जिलाध्यक्ष अताउल्ला शाही ने उपरोक्त ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पीस पार्टी यह मांग करती है कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार एक माह के अंदर महंगाई पर अंकुश लगाएं अन्यथा पीस पार्टी संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित हमारी पार्टी का यह ज्ञापन पाने के बाद राष्ट्रपति महोदय सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए अवश्य निर्देशित करेंगे अन्यथा पार्टी के लोग पूरे देश में महगाई के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अताउल्ला शाही, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, हाजी मकबूल अहमद, सगीर अहमद , मकसूद अहमद, फैज अहमद फैजी, मोहम्मद आबिद खान, मोहम्मद अफरोज मसूरी ,मोहम्मद आजम, मुबारक हुसैन, शम्स तबरेज, जहांगीर अहमद, आदि तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment