शशिकांत उपाध्याय, बस्ती
माननीय न्यायालय सिविल जूनियर डिवीजन खलीलाबाद बस्ती शिवचरण वाह वा अन्य बनाम राजदेव व अन्य वाद संख्या 293/2016 पारित आदेश को थाना लालगंज पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अनुपालन नहीं कराया जा रहा है प्रार्थी शिव चरण पुत्र भागीरथी साकिन कडजं थाना लालगंज जनपद बस्ती का निवासी है जिसका अजमतपुर में स्थित आराजी संख्या 1 98 का संक्रमणीय भूमिधर का बीज दाखिल है जिसका विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है कोर्ट के आदेश होने के बावजूद भी पुलिस विपक्षियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे प्रार्थी जिस से प्रार्थी का जमीन कब्जा हो जा रहा है प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को आज फिर से प्रार्थना पत्र दिया गया और अनुरोध किया गया कि कोर्ट का आदेश हमारे पक्ष में है अतः हमारी जमीन को विरोधी द्वारा कब्जा किया जा रहा है उसको तत्काल रुकवाने की कृपा करें
Comments
Post a Comment