नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के अंतर्गत टेमा बाग आज गांव में रह रहे युवाओं जो सेना में जाना चाहते हैं उनके तैयारी करने की जगह बन गई है वहां सुबह 4 बजे से ही दूर-दूर से युवा आकर दौड़ और कसरत करते हैं यही कार्य शाम को 4:00 बजे से 6:00 के बीच काफी परिश्रम करते हैं ।हमारे रिपोर्टर ने वहां पर जाकर उनसे बात की तो पता चला कि उस ग्राउंड पर 50 से 60 युवा लगभग प्रतिदिन वहां तैयारी कर रहे हैं सेना में जाना उनकी प्राथमिकता है। आज भारतीय सेना युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा क्षेत्र बन गई है। रिशु पांडे अभिषेक यादव और मनोज यादव से हमारे संवाददाता ने बात की रिशु पांडे ने बताया हमारा सपना है सेना में जाना हम लोगों की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है । मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं l सेना में काफी दिनों से कोरोना की वजह से भर्ती नहीं हुई यही कष्ट है बाकी और सब ठीक है हम सभी मे 15 से ज्यादा युवा ऐसे हैं जो 5 मिनट के अंदर 1600 मीटर की दौड़ लगा रहे हैं। वैसे तो आर्मी खुली भर्ती में इसका ऑफिशियल टाइम 5 मिनट 20 सेकंड है लेकिन कंपटीशन होने के कार...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)