Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

सेना में जाना देश के युवाओं की बनी पहली पसंद

नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती   उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के अंतर्गत टेमा बाग आज गांव में रह रहे युवाओं जो सेना में जाना चाहते हैं उनके तैयारी करने की जगह बन गई है वहां सुबह 4 बजे से ही दूर-दूर से युवा आकर दौड़ और कसरत करते हैं यही कार्य शाम को 4:00 बजे से 6:00 के बीच काफी परिश्रम करते हैं ।हमारे रिपोर्टर ने वहां पर जाकर उनसे बात की तो पता चला कि उस ग्राउंड पर 50 से 60 युवा लगभग प्रतिदिन वहां तैयारी कर रहे हैं सेना में जाना उनकी प्राथमिकता है। आज भारतीय सेना युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा क्षेत्र बन गई है। रिशु पांडे अभिषेक यादव और मनोज यादव से हमारे संवाददाता ने बात की रिशु पांडे ने  बताया हमारा सपना है सेना में जाना हम लोगों की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है । मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं l सेना में काफी दिनों से कोरोना की वजह से भर्ती नहीं हुई यही कष्ट है बाकी और सब ठीक है हम सभी मे 15 से ज्यादा युवा ऐसे हैं जो 5 मिनट के अंदर 1600 मीटर की दौड़ लगा रहे हैं। वैसे तो आर्मी खुली भर्ती में इसका ऑफिशियल टाइम 5 मिनट 20 सेकंड है लेकिन कंपटीशन होने के कार...

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नहीं तो इसे और क्या कहेंगे

  नीरज पाण्डेय, बस्ती बस्ती जिले के   नगर थाना क्षेत्र के बक्सर गांव निवासी रामफल पुत्र बिरजू  जो कि अनुसूचित जाति का निवासी है उसने जिला चिकित्सालय बस्ती के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक की लापरवाही एवं समय पर ऑक्सीजन न दिए जाने के कारण  अपनी पत्नी की मृत्यु हुई है बताते हुए कहते हैंकि  25 अप्रैल 2021 को उनकी पत्नी शकुंतला देवी की तबीयत  खराब हुई और वह उन्हें लेकर बस्ती जिला चिकित्सालय गए जहां उनकी पत्नी को बड़ी मशक्कत के बाद भर्ती लिया गया उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया और दो सुई लगाई गई उसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी ऑक्सीजन की मांग करने पर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया गया और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। वहां पर उपस्थित चिकित्सक उन्हें देखने तक नहीं आए इससे अस्पष्ट है कि चिकित्सक की लापरवाही से उनकी पत्नी की मृत्यु हुई है और चिकित्सक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने के लिए उसने प्रार्थना पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती , पुलिस अधीक्षक बस्ती, जिला अधिकारी बस्ती, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग लखनऊ तक पहुंचा चुका है फिर भी कोई कार्यवाही अभी तक न...

नीरज कुमार द्विवेदी के अलंकारिक दोहे

  शीर्षक : अलंकारिक दोहे यमक अलंकार करके यह अलि पान मनु, अलि से बदतर होय। बनना है तो अलि बनो, प्रीति अमर जग होय।। अहि पर जितने अहि बसे, मारो उनको बाण। या बनकर अहि ही डसो, तुरतहिं निकले प्राण।। उपमा+अनुप्रास प्रभा अलौकिक सोम सी, सुन्दर सुर-सरि नीर। गोरी  तेरा  बिम्ब  ही,  हरता  मन  की  पीर ।। रूपक अलंकार तात पाद सुर चरण हैं, पूजें जन जो ध्यान। होवें  प्रसन्न  देव  भी, बढ़ें  शान  व  मान ।। उत्प्रेक्षा अलंकार तीन  सौ  सत्तर  हट गई, पत्थरबाजी गोल। मानहुँ सबने पी लिया, प्रेम-शांति का घोल।। श्लेष अलंकार कहता नीरज देख लो, यह जग अवि दो पाय। इक  पूजा  नामे  कटे,  दूजा  पूजा  जाय ।। नीरज कुमार द्विवेदी गन्नीपुर-श्रृंगीनारी बस्ती-उत्तरप्रदेश

वर्तमान सरकार अपने किसी भी वादे को निभाने में विफल रही - अरुण श्रीवास्तव

  आई. सी. पी. यन. सिंह सोलंकी, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर उत्तर प्रदेश सरकार आज भाजपा के उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने की साढे़ 4 वर्ष पूर्ण होने पर आत्ममुग्ध हो करके जनता में अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है की वर्तमान सरकार अपने किसी भी वादे को निभाने में विफल रही है। वर्तमान मुख्यमंत्री का कहना है कि इन साढे़ 4 सालों में प्रदेश में कहीं भी दंगे नहीं हुए हैं, यह सही है कि दंगे नहीं हुए हैं क्योंकि दंगे में तो दोनों पक्षों के लोग प्रभावित होते हैं लेकिन इस सरकार तो में केवल अल्पसंख्यक वर्ग ही पीड़ित और प्रताड़ित रहा है। मॉब लिंचिंग और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जब दंगा फैलाने वाले लोग सत्ता में बैठे हों तो फिर दंगे कैसे हो सकते हैं ? एक कहावत है कि जब चोर को रखवाली दे दी जाती है तो फिर वहां चोरी रुकती नहीं लेकिन चोरी में कमी आ जाती है क्योंकि चोर को अपनी इमेज भी बनानी रहती है ,वही हाल वर्तमान सरकार का है। वर्तमान सरकार ने साढे़ चार लाख सरकारी नौकरियां देने का दावा पेश किया है और बड़ी औद्योगिक इकाइयों में तीन लाख रोजगार तथा गरीबों और ग्रामीणो...

पुलिस ने 500 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

                  रानू देवी सम्वाददाता बस्ती                  बस्ती जनपद में आए दिन हो रहे नशे के सौदागर  गिरफ्तार बरामद हो रहे  गांजा नशा के कारोबारियों का हौसला है बुलंद बस्ती जनपद में पूरी तरह से लगाम लगाने में  फेल नजर आ रही है पुलिस विभाग आज फिर प्रभारी निरीक्षक थाना परसरामपुर अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन मिश्रा मैं पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त दिलीप यादव पुत्र सुनाराम निवासी    खटकौदा थाना  पम्पगढ  जिला बिलासपुर राज्य छत्तीसगढ़ सिंगनारी मंदिर मोड़ के पास से 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना परसरामपुर पर अभियुक्त दिलीप  यादव के विरुद्ध धारा 8 /20 NDPS Act पंजीकृत कर मा.न्यायालय बस्ती रवाना किया गया

विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान.

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती   योजनांतर्गत उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उपस्थित लाभार्थियों को विभिन्न रोजगारों से सम्बन्घित टूल किट वितरित कर शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने सजीव प्रसारण के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। इस अवसर पर जनपद में विश्वकर्मा श्रम सम्मान दिवस का आयोजन हरि मैरेज हाल में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होने भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि गॉव, गरीब व किसान के विषय में प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री योजनाओं को संचालित कर लोगों को समृद्धिशाली बनाने का कार्य कर रहे है। आज हमारे जिले में लगभग 50 लोगों को टूलकिट तथा 20 लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया है। सभी लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर खुद आत्मनिर्भर बनें तथा प्रदेश को भी विकसित करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में मा0 मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी रोजगारपरक यो...

विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया

रानू देवी,संवाददाता, बस्ती बस्ती जिला, परसरामपुर, मखौड़ा धाम हरिपाल मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मखौड़ा धाम बस्ती में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास से हर वर्ष की तरह इस बार भी मनाया गया प्रबंधक  अनिल कुमार दुबे प्रधानाचार्य  सुमित्रानंदन पाठक अनुदेशक सच्चिदानंद उपाध्याय वरिष्ठ लिपिक शिवनाथ वर्मा आदि उपस्थिति रहे। पंडित  सुरेश चंद द्वारा पूजा संपन्न की गई।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर ) बस्ती से फरार 02 बाल अपचारी गिरफ्तार

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता श्रीमान् पुलिस अधीक्षक  बस्ती  आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व  अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर  शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  शिवाकान्त मिश्र  की टीम द्वारा दिनांक 14.09.2021 को सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर फरार किशोर अपचारी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया  । बल अपचारियो के भागने के सम्बन्ध मे लापरवाही बरतने के आरोप मे थाना स्थानीय पर के मु0अ0सं0 320/2021 धारा 223 भा0द0वि0 का अभियोग राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर ) बस्ती के अधीक्षक व 03 कर्मचारियो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । किशोर अपचारी को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार किशोर अपचारी का विवरण -1.नीरज उर्फ सत्या पुत्र श्रीधर ग्राम बरगदवा चौबे थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थ नगर। 2.अस्मित गोयल पुत्र अजय गोयल ग्राम गड़गोड़िया थाना कोतवाली जनपद बस्ती । घटना का संक्षिप्त विवरण –  दिनांक 14.09.2021 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह...

सरकारी नौकरी खत्म हो रही है-अरुण कुमार श्रीवास्तव

आई सी पी एन सिंह   16 सितंबर, पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से  कहा कि पूरा देश बिकने की प्रक्रिया मे है और  प्रदेश एवं देश की जनता चुप बैठकर तमाशा देख रही है ,यह एक बहुत गम्भीर एवं संवेदनशील विषय है खासकर माध्यम वर्गीय लोगों के लिये जो कष्ट सहकर भी चुप हैं जबकि जब सब कुछ बिक जायेगा तो लोगों के रोजगार का क्या होगा। अगर आम जनता चुप बैठकर यह देखती रही तो वह दिन दूर नही जब देश की जनता और देश गुलाम हो जायेगा। उन्होने कहा कि अग्रेजों ने यहां आकर पहले अपना व्यापार बढ़ाया था फिर संधियों के माध्यम से पूरे देश पर कब्जा कर लिया था। आज जो कुछ भी चल रहा है वह उसी की कॉपी है। रेलवे, हवाई जहाज, महत्वपूर्ण इमारतें, रेलवे स्टेशन, लाल किला, गोबर्धन पर्वत, मन्दिर, पर्यटक स्थल व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की जमीन  दिल्ली एनसीआर में अधिग्रहण में चली गयी बाकी प्रदेश और देश की जमीन अडानी व अम्बानी ले लेंगे क्योंकि जो तीन बिल ये लेकर आये हैं वो किसानों को गुलाम बनाने वाले हैं। महगाई निरन्तर बढ़ रही है, किसानों की उपज के दाम ना के बराबर है, ...

कोतवाली बस्ती पुलिस की सक्रियता से 04 घण्टे के अन्दर अस्पताल से चोरी गया नवजात शिशु बरामद , 3 अभियुक्त गिरफ्तार

पंकज उपाध्याय विशेष संवाददाता बस्ती  अधीक्षक महोदय बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर  शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 0322/2021 धारा 363,365,368 भा0द0सं0 में वांछित अभियुक्ता 1. आशाबहू पूजा पत्नी स्व0 मनोज कुमार ग्राम मझौवामीर थाना वाल्टरगंज बस्ती 2.प्रमोद कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली जनपद बस्ती 3.प्रीती पाण्डेय पत्नी मनोज पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली जनपद बस्ती  को समय 11.00 बजे ग्राम तेलियाडीह थाना वाल्टरगंज बस्ती से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से नवजात शिशु की बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तगण को  मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -1. आशाबहू पूजा पत्नी स्व0 मनोज कुमार ग्राम मझौवामीर थाना वाल्टरगंज बस्ती उम्र करीब 27 वर्ष 2.प्रमोद क...

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार

 नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती                  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश बस्ती प्रबुद्ध सम्मेलन विधानसभा 311 महादेवा के बहादुरपुर ब्लॉक परिसर में रविवार को दोपहर 1:00 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि    राजा जय प्रताप सिंह (स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश )रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि ने किया। महादेवा के विधायक रवि सोनकर ने भाजपा की उपलब्धियों को गिना कर प्रबुद्ध वर्गों से एक बार फिर से 2022 में उनका साथ मांगा। उन्होंने महादेवा विधानसभा में पुल सड़कें महाविद्यालय के निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताई। और कहा कि जब पहले हम लोग कहीं जाते थे तो हम लोगों की हंसी यह बात कह कर उड़ाई जाती थी कि राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।  लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण का नीव रखा। और जल्द ही 2022 में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। ऐसा संभव हो सका देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार होने से। एक बार फिर से हम सब 2022 ...

लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 3 तालाबों के जीर्णोद्वार एवं नगर निगम लखनऊ के विभिन्न 19 मार्गो के शिलान्यास कार्यक्रम

मनीष मिश्रा, लखनऊ मंत्री नगर विकास  आशुतोष टण्डन ’’गोपाल जी’’ एवं महापौर नगर निगम लखनऊ संयुक्ता भाटिया द्वारा आज दिनांक 11.09.2021 को आयोजित एक कार्यक्रम में नगरीय झील/पोखर संरक्षण योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में धनांक रु. 212.17 लाख से अतरौली गांव में स्थित तालाब (खसरा सं. 81/1) के संरक्षण व सौन्दर्यीकरण का कार्य, 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत शंकरपुरवा वार्ड में जहिरापुर गांव में तालाब (धनांक रु. 135.51 लाख) व इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में कल्याणी बिहार तालाब संरक्षण (धनांक रु. 85.73 लाख) कुल धनांक रु. 433.21 लाख के तालाब सौन्दर्यीकरण परियोजना का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। उक्त के अतिरिक्त नगर निगम निधि से लखनऊ पूर्व विधानसभा के विभिन्न वार्डों में 19 मार्गों के कुल धनांक रु. 283.43 लाख के सड़क सुधार कार्यों का शिलान्यास किया गया। उपरोक्त तीन तालाबों के सौन्दर्यीकरण कार्य एवं 19 मार्गों के निर्माण कार्यों से क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निस्तारण होगा एवं जल संचयन में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा अपन...

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बस्ती प्रथम आगमन पर स्वागत

   शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती      बस्ती यूपी बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बस्ती प्रथम आगमन पर आज समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में बस्ती शहर के फुहारा चौराहे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया स्वागत में एडवोकेट वीरेंद्र यादव मारुति कुमार शुक्ला एडवोकेट अनिल यादव एडवोकेट ललित चौधरी एडवोकेट राजकुमार सिंह एडवोकेट गुलशन चौहान एडवोकेट और समाजवादी कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे

अपने पूर्वजों से मिल गदगद हुए लोग

  नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती          बस्ती जिले के नगर थाना अंतर्गत बक्सर गांव के अशोक पांडे और देवी प्रसाद पांडे ने शुक्र वार दोपहर 1:00 बजे हर्रैया तहसील अंतर्गत बड़हर कला गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की जो कि उनके पूर्वजों का गांव है ।वहां पहुंचकर एक वयोवृद्ध रामकिशोर पांडे से बात करते हुए अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बात करते हुए उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्ष पूर्व एक भीषण त्रासदी में यहां के लोगों ने पलायन किया और वह बस्ती जिले के बक्सर और देवापार जैसे कुछ गांव में जाकर बस गए और वहां अपना निवास स्थान बना लिया। समय-समय पर गांव के बुजुर्ग बड़हर कला आकर यहां के लोगों का हाल चाल लेते रहे हैं लेकिन फैशन के आज इस युग में लोग अपने पुश्तैनी गांव को भी भूल गए जबकि हमारे ग्रंथों में हमें शिक्षा मिलती है जननी जन्मभूमि च स्वर्गादपि गरीयसी। अर्थात माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊंचा होता है। लेकिन कहा जाता है देर आए दुरुस्त आए। जब से इस नई पीढ़ी को यह जानकारी मिली है तब से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और जब कभी मौका मिलता है त...

वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतिमा शर्मा, लखनऊ सामाजिक संस्था आवाहन द न्यू वोइस द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2021, को आजीविका एवं कौशल विकास केंद्र कल्ली पश्चिम, राय बरेली रोड, सरोजिनी नगर लखनऊ में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता की जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया | जिसमे संस्था प्रमुख रंजना सिंह एवं टीम के अलावा श्रीमान आलोक रंजन, एल डी ओ (भारतीय रिज़र्व बैंक) , श्रीमान विनोद बिहारी मिश्रा एल डी एम (बैंक ऑफ़ इंडिया ) एवं श्रीमान पी के राठी एफ़ एल सी (बैंक ऑफ़ इंडिया ) उपस्थित रहें | शिविर में स्वयं सहायता समूह की लगभग 250 महिलाओं ने भाग लिया | शिविर के दौरान एल डी ओ (भारतीय रिज़र्व बैंक), श्रीमान आलोक रंजन ने महिलाओं को समूह के संचालन तथा बैंक से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निदान के उपाय बताए | वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत उन्होंने बताया कि समूह का खाता बिना किसी रुकावट के किसी भी बैंक में खोला जा सकता हैं साथ ही समूह को किसी भी प्रकार का व्यवसाय करने हेतु बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता हैं | यदि कोई भी बैंक समूह का खाता खोलने, उसके संचालन या समूह का सी सी एल करने से मन...

बस्ती बहादुरपुर मंडल के शक्ति केंद्र के बूथों का हुआ सत्यापन

नीरज कुमार पांडेय सम्वाददाता बस्ती             भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री चंद्रशेखर मुन्ना ने दिन में 12:00 बजे गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के बूथ समिति का किया सत्यापन, और बूथ अध्यक्षों को बताईउनकी जिम्मेदारियां, उन्होंने बताया कि जीत में बूथ कमेटी की भूमिका अहम है । इस अवसर पर दिनेश पांडे राहुल प्रताप पांडे,  अजय पांडे, जगदंबा पांडे, सूरज पांडे, हनुमान पांडे, ठाकुर प्रसाद पांडे, चंद्र प्रकाश शर्मा और कई कार्यकर्ता शामिल रहे