पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 14.09.2021 को सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर फरार किशोर अपचारी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । बल अपचारियो के भागने के सम्बन्ध मे लापरवाही बरतने के आरोप मे थाना स्थानीय पर के मु0अ0सं0 320/2021 धारा 223 भा0द0वि0 का अभियोग राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर ) बस्ती के अधीक्षक व 03 कर्मचारियो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । किशोर अपचारी को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार किशोर अपचारी का विवरण -1.नीरज उर्फ सत्या पुत्र श्रीधर ग्राम बरगदवा चौबे थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थ नगर। 2.अस्मित गोयल पुत्र अजय गोयल ग्राम गड़गोड़िया थाना कोतवाली जनपद बस्ती । घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 14.09.2021 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर ) बस्ती से 06 बाल अपचारी सीढ़ी का कुण्डी तोड़कर फरार हो गये थे ,जो विभिन्न थानो के अभियोग मे विभिन्न तिथियो से निरूद्ध थे । अपराधिक इतिहास –1.मु0अ0सं0-202/21 धारा 379,411 भा0द0वि0 व 41/102 द0प्र0सं0 थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थ नगर 2.मु0अ0सं0 299/21 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बस्ती गिरफ्तार /बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण - 1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. व0उ0नि0 योगेन्द्रनाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती 3. उ0नि0 रिजवान अली चौकी प्रभारी सदर अस्पताल थाना कोतवाली जनपद बस्ती 4. का0 चन्द्र प्रकाश मिश्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती 5. का0 मनीष यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती 6. का0सपन सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती 7. का0 सदानन्द थाना कोतवाली जनपद बस्ती
Comments
Post a Comment