कोतवाली बस्ती पुलिस की सक्रियता से 04 घण्टे के अन्दर अस्पताल से चोरी गया नवजात शिशु बरामद , 3 अभियुक्त गिरफ्तार
पंकज उपाध्याय विशेष संवाददाता बस्ती
अधीक्षक महोदय बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 0322/2021 धारा 363,365,368 भा0द0सं0 में वांछित अभियुक्ता 1. आशाबहू पूजा पत्नी स्व0 मनोज कुमार ग्राम मझौवामीर थाना वाल्टरगंज बस्ती 2.प्रमोद कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली जनपद बस्ती 3.प्रीती पाण्डेय पत्नी मनोज पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली जनपद बस्ती को समय 11.00 बजे ग्राम तेलियाडीह थाना वाल्टरगंज बस्ती से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से नवजात शिशु की बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -1. आशाबहू पूजा पत्नी स्व0 मनोज कुमार ग्राम मझौवामीर थाना वाल्टरगंज बस्ती उम्र करीब 27 वर्ष 2.प्रमोद कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली जनपद बस्ती उम्र करीब 32 वर्ष 3.प्रीती पाण्डेय पत्नी मनोज पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष । घटना का संक्षिप्त विवरण– वादी श्री इन्द्रेश पुत्र रम्पत हरिजन ग्राम भरवलिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने लिखित तहरीर दिया कि उसने अपनी पत्नी छाया को एस0एस0 मेडिकल सेन्टर मालवीय तिराहा गंदा नाला पर डिलीवरी हेतु दि0 14.09.2021 को लगभग 12.00 बजे भर्ती कराया ,जिसको आपरेशन से समय लगभग 03 PM पर बेटा पैदा हुआ । बेटा पैदा होने पर सभी लोग प्रसन्नचित्त व उत्साहित थे । हमारी दूर की रिश्तेदार पूजा जो आशाबहू का काम करती है वह भी आयी थी । बच्चे को वह उसकी माँ से लेकर खेला रही थी बच्चे की माँ आपरेशन के कारण बेशुध हालत मे पड़ी थी । मौका पाकर पूजा बच्चे को गायब कर दी और अपने महिला हास्पीटल चली गयी । काफी तलाश किया गया परन्तु नवजात शिशु कही नही मिला बच्चे की माँ का और पूरे परिजन की हालत काफी खराब थी ये भय था कि कही बच्चे की हत्या न कर दी जाय । हैरान परेशान होकर थाने पर मुकदमा लिखवाया गया । प्रकरण के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए तथा बच्चे की बरामदगी के उद्देश्य से टीम रवाना किया गया । अपराधिक इतिहास –मु0अ0सं0-322/2021 धारा 363,365,368 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती पूछताछ का विवरण–मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान आसा बहू पूजा उपरोक्त से पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय ,जिनकी शादी के लगभग 15 वर्ष ब्यतीत हो चुके है,लेकिन कोई बच्चा पैदा नही हुआ ,जिसको लेकर दोनो ब्यथित रहते थे । प्रमोद पाण्डेय झाड़ फूंक व पूजा पाठ का काम करता है इसी दौरान प्रमोद पाण्डेय की मुलाकात आशा बहू पूजा से हुई ,जिसने एक बच्चे की आवश्यकता के सम्बन्ध मे पूजा को बताया पूजा ने उसको बच्चा देने के लिए वादा किया दिनांक 14.09.2021 को पूजा ने प्रमोद कुमार पाण्डेय को फोन करके एस0एस0 मेडिकल सेन्टर मालवीय तिराहा गंदा नाला बस्ती आने की बात कही और दोनो मे ह्वाट्सऐप के माध्यम से चैटिंग भी हुआ प्रमोद कुमार पाण्डेय से वार्ता कर बुलाया और बच्चे को चुराकर उसके सुपुर्द कर दिया इसके लिए इसने 5000/- रूपया भी प्राप्त किया बाकी रूपया बाद मे देने की बात कही । प्रमोद कुमार पाण्डेय बोलेरो गाड़ी से बच्चे को लेकर अपने गांव गया वहा से अपनी पत्नी को लेकर ग्राम तेलियाडीह अपने मित्र के घर गया जहा आशाबहू पूजा के निशांदेही पर बच्चे सहित दोनो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती 3. 3. म0उ0नि0 किरन भाष्कर थाना कोतवाली जनपद बस्ती 4. का0 चन्द्र प्रकाश मिश्रा थाना कोतवाली जनपद बस्ती 5. का0 मनीष कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती 6. म0आरक्षी आराधना तिवारी थाना कोतवाली जनपद बस्ती
Comments
Post a Comment