रानू देवी सम्वाददाता बस्ती
बस्ती जनपद में आए दिन हो रहे नशे के सौदागर गिरफ्तार बरामद हो रहे गांजा नशा के कारोबारियों का हौसला है बुलंद बस्ती जनपद में पूरी तरह से लगाम लगाने में फेल नजर आ रही है पुलिस विभाग आज फिर प्रभारी निरीक्षक थाना परसरामपुर अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन मिश्रा मैं पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त दिलीप यादव पुत्र सुनाराम निवासी खटकौदा थाना पम्पगढ जिला बिलासपुर राज्य छत्तीसगढ़ सिंगनारी मंदिर मोड़ के पास से 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना परसरामपुर पर अभियुक्त दिलीप यादव के विरुद्ध धारा 8 /20 NDPS Act पंजीकृत कर मा.न्यायालय बस्ती रवाना किया गया
Comments
Post a Comment