नीरज कुमार पाण्डेय, संवाददाता, बस्ती
उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नगर क्षेत्र के अंतर्गत टेमा बाग आज गांव में रह रहे युवाओं जो सेना में जाना चाहते हैं उनके तैयारी करने की जगह बन गई है वहां सुबह 4 बजे से ही दूर-दूर से युवा आकर दौड़ और कसरत करते हैं यही कार्य शाम को 4:00 बजे से 6:00 के बीच काफी परिश्रम करते हैं ।हमारे रिपोर्टर ने वहां पर जाकर उनसे बात की तो पता चला कि उस ग्राउंड पर 50 से 60 युवा लगभग प्रतिदिन वहां तैयारी कर रहे हैं सेना में जाना उनकी प्राथमिकता है। आज भारतीय सेना युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा क्षेत्र बन गई है। रिशु पांडे अभिषेक यादव और मनोज यादव से हमारे संवाददाता ने बात की रिशु पांडे ने बताया हमारा सपना है सेना में जाना हम लोगों की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है । मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं l सेना में काफी दिनों से कोरोना की वजह से भर्ती नहीं हुई यही कष्ट है बाकी और सब ठीक है हम सभी मे 15 से ज्यादा युवा ऐसे हैं जो 5 मिनट के अंदर 1600 मीटर की दौड़ लगा रहे हैं। वैसे तो आर्मी खुली भर्ती में इसका ऑफिशियल टाइम 5 मिनट 20 सेकंड है लेकिन कंपटीशन होने के कारण तेज दौड़ने वाले 10 से 15 युवा को ही एक बैच के दौड़ में सिलेक्ट किया जाता है। मनोज कुमार यादव ने बताया तैयारी बहुत अच्छी चल रही है वे 1600 मीटर की दौड़ 4 मिनट 54सेकंड मे लगा रहे हैं। अभिषेक यादव ने बात करते हुए बताया कि इस ग्राउंड को हम सभी ने मिलकर बनाया है यहां पर दौड़ के लिए 400 मीटर का ट्रैक है और यहां बीम खींचने के लिए बनाया गया है ।50 से 60 युवा प्रतिदिन दूर-दराज के गांवों से आकर अपनी तैयारी करते हैं । भारत मां की शान के लिए कुछ भी कर गुजर जाएंगे लेकिन देश देश का झंडा कभी झुकने नहीं देंगे। आगे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोई सुख सुविधा यहां तैयारी करने के लिए नहीं है। सारे बच्चों ने मिलकर खुद ग्राउंड तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है ।सिर्फ कष्ट इतना है की काफी दिनों से कोरोना की वजह से भर्ती नहीं हुई है और हम लोगों की उम्र बढ़ा रही है सरकार इसको ध्यान में रखें और हम लोगों को उम्र में छूट मिले ।हम सभी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। भारतीय सेना की वर्दी पहनना हम लोगों का सपना ही नहीं बल्कि जुनून है। अभिषेक यादव जो 4 मिनट 40 सेकंड में अपनी दौड़ पूरा करते हैंl उन्होंने बताया कि इस ग्राउंड पर दौड़ कर क्षेत्र के कई गावों के दर्जनों लड़के आज भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। हम सभी सरकार से चाहते हैं ऐसे युवाओं को उनकी तैयारी के लिए कुछ मदद मिले और उन्हें उम्र में भी कुछ छूट मिले। भारतीय सेना ने वेतन से लेकर जीवन स्तर तक, चिकित्सा सुविधाओं ,से लेकर भारतीय सेना के वेतन में जबरदस्त वृद्धि तक हर पहलू में सुधार किया है। और इस सारे बदलाव ने सेना को भारत में सबसे अधिक वांछित पेशे में से एक बना दिया है। इस अवसर पर उमेश यादव एजाज अहमद, आशीष ,सुरेंद्र ,यादव मनीष,बच्चा यादव, रिशु पांडे, अभिषेक यादव, मनोज यादव, आशु, रामू विश्वकर्मा, संतोष यादव, दीपक यादव, ईशान कुमार पांडे, ध्रुव यादव के साथ-साथ भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment